भगोड़ा खालिस्तानी अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाला पपलप्रीत आखिरकार पुलिस के हत्थे लग गया है। अमृतपाल के करीबी साथी पपलप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता है क्योंकि पपलप्रीत ही वो शख्स है जो अमृतपाल के राज खोल सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस ने स्पेशल सेल की मदद से एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसके बाद पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पप्पलप्रीत जो अमृतपाल का राइट हैंड के तौर पर देखा जा रहा था उसकी गिरफ्तारी के बाद अब अमृतपाल की गिरफ्तारी की भी उम्मीद पैदा हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ अमृतपाल अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा है। पंजाब पुलिस लगातार दिन रात उसकी तलाश में जुटी हुई है। अमृतपाल ने कुछ समय पहले दो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे जिसमें उसने कहा था कि वो भगोड़ा नहीं है बस अपने बगावत के दिन काट रहा है। वहीं कुछ दिन पहले भी ये खबर तेज़ी से अफवाह बनकर उड़ी थी कि अमृतपाल सेरेंडर करने वाला है लेकिन पंजाब पुलिस ने इन्हें अफवाह करार दिया था।
बता दें कि अमृतपाल की तलाश में 300 से ज्यादा डेरों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सवाल ये उठ रहा है कि क्या भगोड़ा अमृतपाल सिंह पुलिस के आगे सरेंडर कर अपने समर्थकों के सामने हीरो बन जाएगा। या उससे पहले ही पंजाब पुलिस उसको गिरफ्तार कर लेगी।