पंजाब के फेमस सिंगर सिद्धूमूसेवाला आज बेशक इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी आवाज़ आज भी फैंस के दिलों में गूंजती है। आज दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Mooesewala) का एक नया गाना रिलीज हुआ है। सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद ये उनका तीसरा गाना आज रिलीज हुआ। केवल 16 मिनट में ही सिद्धू मूसेवाला के नये गाने ‘मेरा नाम’ को 10 लाख लोगों ने देखा।
अपने बेटे का नया गाना सुनकर पिता की छाती गर्व से फूल गई उन्होनें मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हमें विश्वास था कि लोग अब भी उससे प्यार करेंगे। लोग चाहते थे कि वह स्क्रीन पर आए।’ बलकौर सिंह ने कहा कि ‘हम चाहेंगे सिद्धू हमेशा जिंदा रहे।’ बता दें “मेरा नाम” गाने से पहले Sidhu Mooesewala के दो गाने रिलीज हो चुकें हैं पहला गाना ‘एसवाईएल’ और दूसरा ‘वार’ था। इन नए गाने में सिद्धू की लाइफस्टाइल को बरकरार रखने की कोशिश की गई है। यह गाना सिद्धू मूसेवाला ने अपनी मौत से पहले ही लिखा था।
Mooesewala ने सोचा भी नहीं होगा कि जो वो गाने लिख रहें हैं वो उनके आखिरी गाने होंगे। भले ही आज वो दुनिया को अलविदा कह गए हो लेकिन उनकी आवाज़ के फैंस आज भी कायल हैं। सिद्धू के पिता ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे इंसाफ के लिए राहुल गांधी और अमित शाह से मिल चुके हैं। सिद्धू के पिता ने आरोप लगाया कि एक गैंगस्टर को हीरो बना कर दिखाया जा रहा है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि ‘मेरा बेटा एक सुलझा हुआ राष्ट्रवादी था.’ उन्होंने कहा कि टैक्स देने वाले के बजाए जेब काटने वाले को बढ़ावा दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि ‘जाने के बाद मेरे बच्चे को लोगों का और ज्यादा प्यार मिला है।’ गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की पिछले साल 29 मई को हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से उनके माता-पिता गायक-गीतकार को न्याय दिलाने के लिए एक अभियान चला रहे हैं। इस नए गीत के वीडियो में ‘जस्टिस फॉर सिद्धू मूसेवाला’ के साथ एक झंडा भी है।