खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का ऑपरेशन लगातार जारी है। उसे ढूंढने के लिए कई राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है। इस बीच अलगाववादी अमृतपाल सिंह ने पुलिस के सामने तीन शर्तें रखी हैं। अमृतपाल सिंह ने कहा कि उसकी गिरफ़्तारी को आत्मसमर्पण दिखाया जाए. उसे पंजाब की जेल में रखा जाए. जेल में या पुलिस कस्टडी में उसकी पिटाई न की जाए। अगर पुलिस उसकी तीनों शर्तों को मानने को तैयार होती है तो वह पुलिस के सामने आने को तैयार होगा।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और अमृतपाल के बीच में कुछ धार्मिक नेता बिचौलिये का काम कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अमृतपाल दमदमा साहिब में भी सरेंडर कर सकता है, अकाल तख्त के जत्थेदार वहां जा सकते हैं। गौरतलब है कि अमृतपाल अपने सहयोगी के साथ उत्तराखंड नंबर की गाड़ी से मंगलवार शाम को पंजाब के फगवाड़ा पहुंचा था। सूत्रों के द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पुलिस अमृतपाल के आसपास है पर उसे पकड़ नहीं पा रही है। अमृतपाल के फरार हो जाने के बाद से पंजाब पुलिस हाई-अलर्ट पर है।
बता दें कि पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के खिलाफ उसे पकड़ने के लिए 18 मार्च को ऑपरेशन शुरू किया था लेकिन तब वह भागने में सफल रहा था। इसके बाद अमृतपाल सिंह के हरियाणा के कुरुक्षेत्र में होने की खबर मिली। इसके बाद वह यूपी और दिल्ली भी आया। अब एक बार फिर अमृतपाल सिंह के पंजाब में होने की खबर है।