पंजाब का भगोड़ा अमृतपाल जिसके पीछे पंजाब के 80000 पुलिस उसको नहीं ढूंढ पा रही है आज उसके पोस्टर इंडो नेपाल बॉर्डर कै गौरीफंटा बोर्डर पर उसके पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं सीमा पर जितनी भी एजेंसी है उनको हाई अलर्ट पर रखा गया है और खास तौर पर सीमा सुरक्षा बल SSB को आने जाने वाले हर वाहनों की तलाशी हर व्यक्ति पर नजर रखने को दिशा निर्देश दिए गए।
उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी गौरीफंटा बॉर्डर भगोड़ा अमृतपाल को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है आने जाने वाली सभी वाहनों की डॉग स्क्वाड द्वारा सघन चेकिंग कराई जा रही है जिससे पंजाब का भगोड़ा अमृतपाल नेपाल ना निकल जाए सूचना मिल रही है कि वह नेपाल निकलने की फिराक में है पंजाब की 80000 पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल पंजाब से बाहर निकल गया है और अब सूचना यह मिल रही है खुफिया तंत्रों से कि वह नेपाल भागने की फिराक में हैं।
बताते चलें गौरीफंटा का जो नेपाल बॉर्डर है वह खुला हुआ बॉर्डर है जिसको कहते हैं पोरस बॉर्डर और चारों तरफ घना जंगल है इसी के चलते ऐसे जीने अपनी कष्ट को बढ़ा दिया है और बाटी और नाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया हुआ है जिससे अमृतपाल आसानी से नेपाल ना भाग सके सूत्रों की माने तो बहराइच नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर भी लगाए गए हैं यह पोस्टर बहराइच बॉर्डर पर लगे हैं।
हालांकि गौरीफंटा बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी गई है और सघन चेकिंग हर वाहनों की की जा रही है जिस से अमृतपाल नेपाल कै रास्ते पाकिस्तान ना भाग जाए बता दें अमृतपाल के तार पाकिस्तान के खुफिया विभाग ISI sai भी जुड़े हैं पंजाब की 80000 पुलिस अमृतपाल को ढूंढ रही है लेकिन अमृतपाल किस बिल में घुस गया है यह Punjab व भारत सरकार सरकार के लिए एक बहुत बड़ा सरदर्द बना हुआ है।
भारत से लेकर विदेश तक से अफवाहों के जरिए साजिश रची जा रही है। कहीं पोस्टर लगाए जा रहे हैं तो कहीं सोशल मीडिया से दुष्प्रचार हो रहा है। जालंधर से लेकर कुरुक्षेत्र तक का सीसीटीवी ट्रेल सामने आने के बाद भी अफवाहों का बाजार गर्म है। अमृतपाल को लेकर ये भी अफवाह फैलाई जा रही है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। यूपी के रामपुर जिले के बिलासपुर में अमृतपाल की गिरफ्तारी के विरोध में पोस्टर लगा दिए गए। इसके बाद पुलिस ने मार्च निकाल कर साफ संदेश दिया कि अमृतपाल के हमर्दद बचेंगे नहीं।
कुछ ऐसा ही हाल उत्तराखंड के उधमपुर नजर में नजर आया जहां पोस्टर लगने की बात सामने आने के बाद पुलिस एक्शन में है। पुलिस और आईबी की टीम ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।