पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस आज शनिवार को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। उन्होंने आईपीएस ज्योति यादव के साथ शादी के सात फेरे लिए। बात दें कि आईपीएस ज्योति यादव हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली है। वे पंजाब कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आईपीएस ज्योति यादव दोनों ने परिजनों की मौजूदगी में एक दूसरे का हांथ थामा। इनदोनों का मांगलिक कार्य पंजाब के नंगल के निकट स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बिभोर साहिब में संपन्न हुआ। हालांकि इस शादी में आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल होने वाले थे लेकिन खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम बदल गया।
बता दें कि हाल ही में हरजोत बैंस तथा ज्योति यादव की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। आईपीएस ज्योति यादव इस समय मानसा में बतौर एसपी तैनात हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद कई और विधायक भी शादी के बंधन में बंध चुके है। इसके अलावा मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पिछले साल मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डॉ. गुरप्रीत कौर के साथ शादी की थी।