खालिस्तानी समर्थक भगोड़ा अमृतपाल खुलेआम पंजाब पुलिस की गिरफ्त से भागता हुए नजर आ रहा है। वहीं पुलिस भी अमृतपाल को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए चप्पे चप्पे पर और कई अन्य राज्यों में छापेमारी कर के उसे खोदने में जुटी हुई है लेकिन भगोड़ा भेस बदल बदलकर भागता फिर रहा है।
21 मार्च को हरियाणा के शाहबाद में अमृतपाल अपने एक समर्थक के पास आया था। इसके बाद से पुलिस उस समर्थक से पूछताछ कर रही है उसके बाद पुलिस ने ये भी अनुमान लगाया कि अमृपाल उत्तराखंड भाग गया लेकिन अब उसका नया फोटो तेजी से वायरल हो रहा है सूत्रों के मुताबिक पटियाला के सीसीटीवी में उसका चेहरा दिखाई दिया है और फोन पर बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के हवाले से अमृतपाल को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रहीं हैं। पंजाब पुलिस ने ये भी बताया कि अमृतपाल साधु के वेश में दिल्ली के ISBT (Inter-State Bus Terminus) बस अड्डे भी पहुंचा था। वहीं अब अमृतपाल सिंह को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है पंजाब पुलिस के सूत्रों के मुताबिक कहना है कि 23 मार्च को अमृतपाल उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में था।
पुलिस लगातार अमृतपाल को खोजने में जुटी हुई और उन्हें इस बीच एक और बड़ी चौंकाने वाली खबर मिली है कि अमृतपाल खुद की फौज तैयार कर रहा था। ये तैयारी आनंदपुर खालसा फौज से इतर की जा रही थी, उन्होंने बताया था कि वारिस पंजाब दे चीफ ने खालिस्तान की करेंसी भी छाप रखी थीं। जिसके लिए वो आंदोलन चला रहा था। ये करेंसी डॉलर की नकल कर बनाई गई थी और इस पर खालिस्तान का नक्शा भी बना हुआ है।
अपनी फौज में अमृपाल युवाओं को भी शामिल कर रहा था वो युवा जो कि देश का आने वाला उज्जवल भविष्य हैं उनको उल्टी पट्टी पढ़ाके, भड़का के, गलत बरगलाके शामिल करना चाहता था और देश के खिलाफ खड़ा कर रहा था और खालिस्तान को सपोर्ट करने के लिए उकसा रहा था।
खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह अभी भी फरार चल रहा है और पंजाब पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए बड़ा ऑपरेशन चला रही है। इसके चलते नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, क्योंकि अमृतपाल के नेपाल भागने की संभावना जताई गई है। सुरक्षा एजेंसियों ने कई राज्यों को अलर्ट पर रखा हुआ है। अब तक पुलिस अमृतपाल के 207 लोगों को हिरासत में ले चुकी है।