वाराणसी: प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने शनिवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया। क्षेत्र के कोनिया में एनडीआरएफ टीम के साथ बोट पर सवार होकर बाढ़ के पानी से घिरे मकानों का अवलोकन किया और राहत प्रबंधन की समीक्षा की।
इस दौरान राज्यमंत्री ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों का कुशलक्षेम जाना और हर आवश्यक मदद दिलाने की बात कही। भ्रमण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को सम्पूर्ण बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। राज्यमंत्री ने पूरे इलाके में साफ सफ़ाई एवं पानी कम होने के बाद दवा का छिड़काव करने के लिए अफसरों को दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने एनडीआरएफ टीम को बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लगातार रेकी करने व फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने को कहा।
बाढ़ग्रस्त इलाके में मेडिकल व्यवस्था पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए राज्यमंत्री ने खास तौर पर अफसरों को हिदायत दी। भ्रमण के दौरान मण्डल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, पार्षद शिवप्रकाश मौर्य, पार्षद विजय सोनकर, बबलू सेठ, तहसीलदार सदर,जोनल अधिकारी,लेखपाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।