मेघालय में कोनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री भी शपथ लिए है। प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। इसके अलावा राज्य सरकार की मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अन्य नेताओं को भी शपथ दिलाया गया है। बता दें कि राजधानी शिलॉन्ग स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया है। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल हुए।
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हुए 60 सदस्यीय विधानसभा चुनाव में कोनराड संगमा के नेतृत्व में एनपीपी ने 26 सीटों पर जीत दर्ज की। 26 सीटें जीतकर एनपीपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। भाजपा ने राज्य में सरकार बनाने के लिए संगमा का समर्थन किया। इसके अलावा कई और क्षेत्रीय दलों ने भी संगमा को समर्थन देने का एलान किया। संगमा ने कुल 45 विधायकों का समर्थन मिलने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सहयोगी दलों की हिस्सेदारी तय
बता दें कि संगमा की नेतृत्व वाली नई मेघालय सरकार में नई मंत्रिमंडल में कुल कितने मंत्री होंगे और सहयोगी दलों से कितना मंत्री बनाया जाएगा इसका कल ही बंटवारा हो गया था। सभी सहयोगी दलों की हिस्स्सेदारी का बंटवारा कर दिया गया था। सबसे बड़ी पार्टी एनपीपी से 08 मंत्री होंगे। वहीं सहयोगी दल यूडीपी से दो, भाजपा और एचएसपीडीपी से एक-एक मंत्री होंगे।
बहरहाल, आज ही नगालैंड में भी मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। दोपहर 1.45 बजे नेफ्यू रियो कोहिमा में नगालैंड के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागालैंड में भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

