दिल्ली की आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज दिल्ली की अदालत ने तिहाड़ जेल भेज दिया है। सिसोदिया की आज दो दिनी रिमांड खत्म हुई थी उसके बाद सीबीआई ने आज उन्हें अदालत में पेश किया था। अदालत ने सिसोदिया को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया है। अब मामले की सुनवाई 20 मार्च को दोपहर 2 बजे होगी।
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर सीबीआई पर तंज कसा है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि सीबीआई के पास कोई सवाल नहीं था, इस वजह से अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत के पास इसके अलावा कोई उपाय नहीं बचा था। सीबीआई भाजपा की राजनीतिक शाखा बन गयी है।
आप प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने सीबीआई और भाजपा को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि सीबीआई कह रही है कि उनके पास सबूत नहीं है इसलिए उनको कस्टडी चाहिए। वहीं, भाजपा एक साल से कह रही थी उनके पास सबूत हैं। भारद्वाज ने कहा कि यह तो विरोधाभास है। सौरव भारद्वाज ने विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मनीष सिसोदिया का समर्थन करना था, लेकिन उन्होंने पोस्टर लगाकर अच्छा नहीं किया।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी तिहाड़ जेल में ही हैं। अब आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं पर केंद्रीय जाँच एजेंसी का शिकंजा कसा जा चुका है।

