दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को अदालत से आज बड़ा झटका लगा है। अब सिसोदिया की होली दिल्ली के तिहाड़ जेल में मनेगी। बता दें कि आज आप नेता मनीष सिसोदिया की दो दिनों की सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था जहाँ कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। अब मनीष सिसोदिया को 20 मार्च को दोपहर 02 बजे फिर से अदालत में पेश किया जाएगा।
बता दें कि सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने कहा कि इस स्थिति में हम और सीबीआई रिमांड नहीं मांग रहे हैं, लेकिन अगले 15 दिनों में हम इसकी मांग कर सकते हैं। इसके अलावा सीबीआई ने मीडिया में चल रही ख़बरों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। सीबीआई ने कहा कि एक तरह यह मामला अदालत में चल रही है तो वही दूसरी तरफ आप सीबीआई की कार्रवाई को अवैध बता रही है।
बहरहाल, मनीष सिसोदिया ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद अदालत से भागवत गीता, डायरी और पेन उपलब्ध कराने की मांग की है। अदालत ने सिसोदिया को दवा ले जाने की अनुमति दी है ।
गौरतलब है कि दिल्ली की आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी की है। सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने ऐसी शराब नीति बनाई थी जिससे उनके करीबियों को फायदा हुआ। इस नीति से दिल्ली सरकार को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है।

