तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) की एमएलसी बेटी के कविता (K Kavitha) ने महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) पेश करने की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर 10 मार्च को धरना देने का फैसला किया है. पूर्व सांसद के. कविता ने कहा कि बीजेपी सरकार महिला आरक्षण विधेयक को आगे बढ़ा सकती है और पास करा सकती है. अगर वे तीन काले कृषि कानूनों को पास कराने में सक्षम थे, तो वे महिला आरक्षण विधेयक को भी पास करा सकते हैं. कविता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से नारी शक्ति के बारे में बोलते हैं लेकिन महिला सशक्तिकरण के लिए कुछ नहीं करते हैं.
कविता ने कहा कि महिला संगठनों, सभी 29 राज्यों के प्रतिनिधियों और महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण में भरोसा करने वाली राजनीतिक पार्टियों की मौजूदगी में 10 मार्च को जंतर-मंतर पर धरना होगा. तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी कविता ने कहा कि आज हम सभी जानते हैं कि दुनिया भर में महिला आरक्षण के महत्व को स्वीकार किया जा रहा है. बीआरएस (BRS) की एमएलसी और भारत जागृति (Bharat Jagurthi) की संस्थापक कविता ने कहा कि जब महिलाएं नेतृत्व की भूमिका में आती हैं, तो लोकतंत्र की बेहतर सेवा होती है. उन्होंने आगे कहा कि ‘जब भी महिलाओं को नेतृत्व का मौका मिला है, उन्होंने हमेशा खुद को साबित किया है.’

