उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानमंडल में पेश किए गए वित्तवर्ष 2023-24 के बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बजट पिछले छह साल में प्रदेश की अर्थव्यवस्था में हुए विकास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बजट का आकार तीन लाख 40 हजार करोड़ था जबकि इस बार हमने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने यूपी को बीमारू प्रदेश बना दिया था हम अगले पांच साल में इसे देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।
प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला है। मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी कमजोर,अति पिछड़े पेशेवर अपराधियों को संरक्षण देकर मरवाएंगे क्या और फिर मुकर भी जाएंगे। राजू पाल या उमेश पाल की कोई जाति नहीं थी क्या? जब राजू पाल की हत्या हुई थी, तो पेशेवर अपराधी के संरक्षणदाता कौन थे? हम विकास की बात करते हैं और आप जाति ले आकर आ जाते हैं, हम गरीब की बात करते हैं, तो आप जाति की बात करते हैं।
आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया
विपक्ष पर लगातार वार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने प्रदेश में माफियाओं को खड़ा किया और प्रदेश को विकास के पैमाने पर पीछे जाने को मजबूर कर दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है। आपने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ दिया था। उन्होंने सपा पर प्रदेश के कलाकारों व लघु उद्यमियों का अपमान करने का आरोप लगाया।
मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर समस्या के सामने दो रास्ते होते हैं। भाग’ लो या ‘भाग लो” . एक निदान के लिए भाग लो या फिर समस्या देखकर ही भाग लो जैसे अभी नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी खाली है वैसे ही प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार समस्याओं से अपना पीछा छुड़ाकर भाग लेती थी।

