पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट हैक हो गया है। इसका नाम बदलकर ‘युग लैब’ कर दिया गया है । दिलचस्प बात यह है कि ट्विटर अकाउंट पर कोई विशेष आपत्तिजनक, अपमानजनक या टीएमसी विरोधी टिप्पणी पोस्ट नहीं की गई है। बता दें कि इसकी जानकारी पार्टी प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने आज मंगलवार को दी।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, “अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर हैंडल हैक हो गया है। हमलोग ट्विटर के अधिकारियों के संपर्क में हैं जो इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया है कि इस बारे में त्वरित कार्यवाही कर रहे हैं।”
पार्टी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने हालांकि इसके अलावा और कुछ नहीं बताया है। मंगलवार सुबह नजर पड़ी कि तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का लोगो बदल गया है। काले रंग का वाई डीपी में लगा है और अकाउंट का नाम बदलकर “युगा लैब” कर दिया गया है।
हालांकि उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की महत्वाकांक्षी योजना ”दीदी के सुरक्षा कवच” से संबंधित एक ट्वीट अभी भी है। उस पर जनजातीय समुदाय के लिए राज्य सरकार की ओर से किए जाने वाले कार्यों का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि पश्चिम बंगाल के प्रत्येक जनजाति व्यक्ति के लिए दीदी का सुरक्षा कवच एक बड़ी योजना है।”

