भारत के पूर्वोतर राज्य मेघालय और नागालैंड में लोगों को जिस घड़ी का इंतजार था वह घड़ी आज आ गया। दरअसल, आज इन दोनों राज्यों में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है। बता दें कि इन दोनों राज्यों में विधानसभा की कुल 60-60 सीटें हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 59-59 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। दोपहर 1 बजे तक मेघालय में 44.7 तो नगालैंड में 60 फीसदी वोट डाले जा चुके हैं। इन दोनों राज्यों में चुनाव के नतीजे त्रिपुरा के साथ 2 मार्च को आएंगे।
गौरतलब है कि नागालैंड में 60 सीटें हैं, लेकिन एक सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद 59 सीटों पर ही वोटिंग हो रही है। यहां भाजपा प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है। वहीं, मेघालय में भी 60 सीटें हैं लेकिन UDP उम्मीदवार एच. डी. आर. लिंगदोह के निधन के बाद सोहियोंग सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। इसलिए यहां भी 59 सीटों पर ही चुनाव हो रहा है।
मेघालय में इस बार बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने चुनाव पूर्व कोई गठबंधन नहीं किया है। इस बार सभी पार्टियां अकेले ही चुनाव मैदान में उतरी है। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि एनपीपी 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में 58 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।
वहीं नागालैंड में सत्ताधारी नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी के गठबंधन का मुकाबला नागा पीपल्स फ्रंट के साथ है। नागालैंड में एनडीपीपी ने 40 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बीजेपी 20 सीटों पर मैदान में है। कांग्रेस 23 सीट और एनपीएफ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

