सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव बाबा रामदेव के मुरीद हो गए हैं उन्होनें वीडियो शेयर करते हुए इसका सबूत भी दिया है। दरअसल बाबा रामदेव लखनऊ पहुंचे और उन्होनें पहली बार लखनऊ की मेट्रो में ट्रैवल किया जिसके बाद अखिलेश यादव ने ट्विट करते हुए लिखा सपा का काम, बाबा जी प्रणाम।
अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया उसमें योग गुरू बाबा रामदेव कहते हुए नगर आ रहें हैं कि वो पहली बार लखनऊ की मेट्रो में बैठे हैं ये काफी तेज स्पीड से चलती है, इसमें कंफर्ट के साथ अन्य सभी सुविधाएं भी बहुत अच्छी हैं। जिस तरह से अंडरग्राउंड सारे स्टेशन बन रहें हैं, जिस तरह से रेल चल रही हैं वह अपने आप में अविस्मरणीय अनुभव है। इससे समय की बचत होती है और प्रदूषण भी नहीं होता है।
सपा का काम ~ बाबा जी प्रणाम pic.twitter.com/RWOcODpuDu
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 24, 2023
सुरक्षा के अलावा सभी तरह से अपने आप में अच्छा है।” ये वीडियो सपा प्रमुख ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से शेयर किया है। बता दें लखनऊ की मेट्रो साल 2017 में शुरू हुई थी और ये देश की सातवीं सबसे बड़ी मेट्रो सेवा है, बात की जाए यूपी के मेट्रो की तो नोएडा मेट्रो सबसे बड़ी है।
@yogrishiramdev जी ये लखनऊ मेट्रो श्री अखिलेश यादव जी की बनवाई हुई है ,योगीजी तो अभी तक सपा प्रस्तावित वाराणसी मेट्रो भी बनवा नहीं पाए
— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) February 24, 2023
गोरखपुर को मेट्रो कब मिलेगी ये भी पूछिएगा
सपा सरकार में बना स्टेडियम ,जनेश्वर पार्क और रिवर फ्रंट ,JPNIC और आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे भी जरूर देखिएगा pic.twitter.com/FBAMRZtFUn
सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरते हुए कहा है कि सपा में जो काम हुए हैं भाजपा उनका फायदा उठाकर काम गिनवा रही है और जनता को बहकाकर वोट हासिल करने में लगी हुई है।

