Mayawati News: राजधानी लखनऊ में बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के कई हिस्सों में अब धार्मिक आयोजनों में राजनीति का दखल बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्योहार, पूजा-पाठ और स्नान जैसे कार्यक्रमों में राजनीतिक हस्तक्षेप की वजह से नए विवाद खड़े हो रहे हैं, जिससे तनाव और टकराव की स्थिति बन रही है। यह बात चिंता का विषय है और लोगों का परेशान होना स्वाभाविक है।
शनिवार को जारी अपने बयान में मायावती ने कहा कि जब संकीर्ण राजनीतिक फायदे के लिए धर्म और राजनीति को आपस में मिलाया जाता है, तो इससे समाज में गलत माहौल बनता है। प्रयागराज में स्नान को लेकर चल रहा विवाद इसका ताजा उदाहरण है, जहां आपसी अनादर और आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थितियों से हर हाल में बचना चाहिए।
बसपा प्रमुख ने कहा कि देश का संविधान और कानून सबसे ऊपर जनहित को मानता है और धर्म व राजनीति को अलग रखने की बात करता है। उन्होंने अपील की कि प्रयागराज से जुड़ा विवाद आपसी बातचीत और सहमति से जल्द सुलझाया जाए। इसके साथ ही मायावती ने प्रदेश के लोगों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं भी दीं।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

