Republic Day 2026: राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, करीब 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों की 70 से अधिक कंपनियां तैनात की जाएंगी।
इस बार सुरक्षा व्यवस्था की खास बात यह है कि पुलिस पहली बार एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस स्मार्ट चश्मों का इस्तेमाल करेगी। इन स्मार्ट चश्मों में चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक (फेस रिकग्निशन सिस्टम) और थर्मल इमेजिंग की सुविधा होगी।
कैसे काम करेंगे ये स्मार्ट चश्मे?
भारत में बने ये स्मार्ट चश्मे सीधे पुलिस के आपराधिक डेटाबेस से जुड़े होंगे। भीड़भाड़ वाली जगहों पर तैनात सुरक्षाकर्मी इनकी मदद से किसी भी व्यक्ति की पहचान तुरंत कर सकेंगे। नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि ये स्मार्ट चश्मे पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन से कनेक्ट रहेंगे, जिससे उन्हें अपराधियों का पूरा रिकॉर्ड मिल सकेगा।
अगर किसी व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होगा तो चश्मे में हरा बॉक्स दिखेगा, जबकि लाल बॉक्स दिखाई देने का मतलब होगा कि उस व्यक्ति का आपराधिक इतिहास है।
कर्तव्य पथ पर कड़ी सुरक्षा
गणतंत्र दिवस की परेड कर्तव्य पथ पर होगी, जहां बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। यहां छह स्तरों पर जांच और तलाशी की जाएगी। नई दिल्ली इलाके में फेस रिकग्निशन सिस्टम से जुड़े हजारों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
इसके अलावा एफआरएस से लैस मोबाइल वाहन भी अलग-अलग जगहों पर तैनात किए जाएंगे। महला ने कहा कि दिल्ली पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके लिए अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों के साथ मॉक ड्रिल भी की जा रही है।
हाई अलर्ट पर पुलिस
करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी सिर्फ नई दिल्ली इलाके में तैनात रहेंगे। दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी दे दी गई है। पुलिस अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
एक अधिकारी के मुताबिक, नई दिल्ली, उत्तरी और मध्य जिलों में करीब 4,000 छतों को सुरक्षा चौकियों के रूप में चिह्नित किया गया है। परेड मार्ग और आसपास के इलाकों में करीब 500 हाई-रिज़ॉल्यूशन एआई कैमरे लगाए जा रहे हैं।
भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर
गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने वाले सभी लोगों को सुरक्षा स्टिकर दिए जाएंगे। साथ ही बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और बड़े बाजारों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा और सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुल मिलाकर इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के लिए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था पहले से कहीं ज्यादा सख्त और हाई-टेक रहने वाली है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

