T20 World Cup 2026: T20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को बड़ा झटका लगा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश की उस मांग को पूरी तरह खारिज कर दिया है, जिसमें उसने अपने मुकाबलों के वेन्यू भारत से बाहर कराने की अपील की थी। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए की गई इस मांग पर ICC ने गहन समीक्षा के बाद साफ कर दिया है कि बांग्लादेश टीम भारत में ही अपने सभी तय मुकाबले खेलेगी।
ICC की जांच के बाद आया फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने बांग्लादेश की अपील मिलने के बाद एक स्वतंत्र और विस्तृत सुरक्षा जोखिम मूल्यांकन (Risk Assessment) कराया। इस प्रक्रिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा विशेषज्ञों को शामिल किया गया। जांच का निष्कर्ष यह रहा कि भारत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप मैचों के दौरान बांग्लादेशी खिलाड़ियों, अधिकारियों या सहयोगी स्टाफ को किसी तरह का खतरा नहीं है।
BCB की दलीलें नहीं आईं काम
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड लगातार ICC के संपर्क में था और वेन्यू बदलने की मांग दोहरा रहा था। बोर्ड का कहना था कि कुछ हालिया घटनाओं और बयानों के चलते खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर चिंता है। हालांकि ICC ने स्पष्ट किया कि केवल आशंकाओं के आधार पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदला जा सकता, खासकर जब सुरक्षा एजेंसियां किसी खतरे की पुष्टि न करें।
भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर ICC को भरोसा
ICC से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत में खेल आयोजनों के लिए अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानक दुनिया के सबसे मजबूत ढांचों में से एक हैं। हर शहर और हर स्टेडियम के स्तर पर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की गई।
सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता और मुंबई, जहां बांग्लादेश के मुकाबले प्रस्तावित हैं, वहां किसी भी खिलाड़ी या टीम अधिकारी के लिए खतरे की कोई ठोस आशंका नहीं पाई गई।
खेल मंत्रालय के बयान से बढ़ा विवाद
इस पूरे मामले में तब विवाद और गहरा गया, जब बांग्लादेश के खेल मंत्रालय से जुड़े सलाहकार आसिफ नजरुल ने यह दावा किया कि भारत में खेलने से कुछ खिलाड़ियों, खासकर मुस्तफिजुर रहमान, को खतरा हो सकता है।
हालांकि बाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन बयानों से दूरी बनाते हुए सफाई दी और कहा कि बोर्ड आधिकारिक तौर पर ICC के फैसले का इंतजार कर रहा है।
ICC ने दावों को बताया बेबुनियाद
ICC के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि स्वतंत्र सुरक्षा रिपोर्ट में ऐसा कोई निष्कर्ष नहीं निकला है, जिससे यह कहा जा सके कि बांग्लादेश भारत में अपने निर्धारित मैच नहीं खेल सकता।
ICC का मानना है कि राजनीतिक या व्यक्तिगत बयानों के बजाय ठोस सुरक्षा रिपोर्ट ही फैसले का आधार होती है।
7 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और बांग्लादेश टीम अपने अभियान की शुरुआत पहले ही दिन करेगी। ऐसे में वेन्यू बदलने की मांग को स्वीकार करना टूर्नामेंट की पूरी योजना को प्रभावित कर सकता था।
ICC ने साफ कर दिया है कि निर्धारित शेड्यूल में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।
अब आधिकारिक पत्र का इंतजार
हालांकि सूत्रों के हवाले से तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अब भी ICC की ओर से आने वाले आधिकारिक लिखित जवाब का इंतजार कर रहा है।
क्रिकेट जानकारों का मानना है कि यह फैसला ICC के उस रुख को दिखाता है, जिसमें वह खेल को राजनीति और दबाव से दूर रखने की कोशिश कर रहा है।
क्रिकेट फैंस के लिए राहत
इस फैसले के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए भी राहत की खबर है, क्योंकि वे भारत में ही बांग्लादेश के हाई-वोल्टेज मुकाबले देख सकेंगे। स्टेडियम में दर्शकों की भारी भीड़ और कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Iran Protest: खामेनेई के खिलाफ उबाल, ट्रंप के बयान से Gen Z का हौसला बुलंद
ये भी देखें: Amit Shah: अमित शाह का बंगाल मिशन, BJP की रणनीति और चुनौतियां

