Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम पूरी तरह बदल गया है। IMD के लखनऊ केंद्र के अनुसार, राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पूर्वी यूपी के तराई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया हुआ है। लखनऊ, कानपुर सहित कई शहरों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है, जिसकी वजह से सुबह और शाम ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के मौसम की चेतावनी जारी की है।
तराई में घने कोहरे की गंभीर चेतावनी
मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में ज्यादातर जगहों पर मौसम सूखा रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा पड़ सकता है। सबसे ज्यादा अलर्ट तराई क्षेत्रों के लिए जारी किया गया है, जहां लगातार घना से बहुत घना कोहरा बने रहने की संभावना है। इससे सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में सुबह धुंध छाई रहेगी और बाद में आसमान साफ होने की उम्मीद है।
कानपुर बना सबसे ठंडा शहर
तापमान में इस बार काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। लखनऊ में 9 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9.8°C था, जो 10 दिसंबर को 9.4°C तक गिर गया। 11 दिसंबर को इसमें हल्की बढ़ोतरी हुई और तापमान 10.6°C दर्ज किया गया।
वहीं, 11 दिसंबर को कानपुर राज्य का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान सिर्फ 6°C रिकॉर्ड किया गया—ये सामान्य से पूरे 5.2°C कम है। बरेली में भी ठंड ने ज़ोर दिखाया और यहां न्यूनतम तापमान 7.2°C दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.7°C कम है।
दिन भर धूप निकलने से अधिकतर शहरों में अधिकतम तापमान करीब 25°C के आसपास बना हुआ है, जिससे दिन का मौसम थोड़ा सुहावना महसूस हो रहा है, लेकिन सुबह और रात की ठंड लगातार बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

