UP SIR Report Update: उत्तर प्रदेश में चल रहे SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) अभियान के दौरान अब तक कई बड़े आंकड़े सामने आए हैं। राज्य में इस अभियान के डिजिटाइजेशन का 99.24% काम पूरा हो चुका है। इस प्रक्रिया में उन लोगों की भी जांच की गई जो अपने पते पर मौजूद नहीं थे। ऐसे कुल 1 करोड़ 27 लाख लोग मिले, जो अस्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं।
फर्जी और मृत वोटरों का बड़ा खुलासा
SIR अभियान में अब तक सामने आए प्रमुख आंकड़े:
• 46 लाख वोटर मृत मिले — यानी कुल वोटरों का लगभग 3%
• 23.69 लाख फर्जी वोटर मिले — जो दो जगह वोटिंग कर रहे थे
• 84 लाख से ज्यादा वोटर अनुपस्थित पाए गए
ये आंकड़े दिखाते हैं कि वोटर लिस्ट की सफाई का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
गणना प्रपत्रों की 76% मैपिंग पूरी
चुनाव आयोग के अनुसार अब तक 76 प्रतिशत से ज्यादा गणना प्रपत्रों की मैपिंग हो चुकी है। लेकिन अभी भी कई वोटरों का पता लगाया जा रहा है। अभियान के आगे बढ़ते ही और भी अपडेट सामने आ सकते हैं।
2.91 करोड़ लोग अब भी ‘Undetectable’
सबसे बड़ी चुनौती उन 2 करोड़ 91 लाख लोगों की है जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। इनके SIR फॉर्म ‘undetectable’ या असंगृहित श्रेणी में हैं। चुनाव आयोग का मानना है कि ये लोग मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित या डुप्लीकेट में से किसी श्रेणी में आ सकते हैं।
चुनाव आयोग ने मांगा 14 दिन का अतिरिक्त समय
उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने मुख्य चुनाव आयोग को पत्र लिखकर SIR प्रक्रिया पूरी करने के लिए 14 और दिनों का समय मांगा है। इतने बड़े पैमाने पर मिल रहे डेटा और गायब वोटरों की वजह से अभियान को पूरा करने में अभी और समय लग सकता है।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

