Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए मानहानि वाले केस में हालात और पेचीदा हो गए हैं। पिछली सुनवाई में उन्होंने बुज़ुर्ग किसान महिला मोहिंदर कौर से माफी तो मांग ली थी, लेकिन सोमवार को कोर्ट ने उनके खिलाफ औपचारिक तौर पर आरोप तय कर दिए। अब इस मामले में अदालत में बहस शुरू होगी। अगली तारीख 4 दिसंबर को तय की गई है।
कंगना ने निजी तौर पर हर पेशी में कोर्ट आने से छूट की मांग की है, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है। सोमवार को सुनवाई के दौरान मोहिंदर कौर की तरफ से उनके पति लाभ सिंह अदालत में मौजूद थे। उन्होंने साफ कहा कि वे किसी किसान संगठन के दबाव में नहीं हैं और यह लड़ाई वे खुद अपनी पत्नी की ओर से लड़ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
ये मामला दिसंबर 2020 का है, जब किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे थे। उसी समय कंगना ने एक विवादित ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बठिंडा की बुज़ुर्ग किसान महिला मोहिंदर कौर की तुलना शाहीन बाग की आंदोलनकारी बिलकिस बानो से कर दी थी।
इसके साथ ही कंगना ने दावा किया था कि ऐसे आंदोलन में कई महिलाएं “100 रुपये लेकर” शामिल होती हैं। उनके इस बयान को अपमानजनक मानते हुए मोहिंदर कौर ने 5 जनवरी 2021 को उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था।
कंगना ने अदालत में क्या कहा था?
27 अक्टूबर की सुनवाई में कंगना ने कहा था कि उनका रीट्वीट “गलतफहमी” में किया गया था और उनका किसी को चोट पहुँचाने का इरादा नहीं था।
वहीं दूसरी तरफ, मोहिंदर कौर के पति लाभ सिंह ने कहा कि वे इस केस को आखिर तक लड़ेंगे। उनका कहना है कि कंगना ने पहले सुप्रीम कोर्ट तक जाकर हर कानूनी रास्ता आज़माया और जब कहीं से राहत नहीं मिली, तब माफी मांगी।
कंगना ने पेशी से छूट क्यों मांगी?
कंगना ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट में हर बार पेशी पर न बुलाए जाने की मांग की और कहा कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सुनवाई में शामिल होना चाहती हैं।
अभियोजन पक्ष ने इसका विरोध करते हुए कहा कि 27 अक्टूबर को बठिंडा पुलिस ने उन्हें पूरी सुरक्षा दी थी और आगे भी ऐसा किया जा सकता है।
सोमवार की पेशी में कंगना मौजूद नहीं थीं। उनके वकीलों ने उनकी गैरहाज़िरी का आवेदन दिया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
ये भी पढ़ें: SIR Update: वोटर लिस्ट में सुधार का आखिरी मौका बढ़ा! SIR अब चलेगा 11 दिसंबर तक
ये भी देखें: Shimla Sanjauli Masjid News: जुमे की नमाज को लेकर शिमला के संजौली में हंगामा !

