UP News: संविधान दिवस के मौके पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी संविधान दिवस जरूर मना रही है, लेकिन संविधान को सबसे ज्यादा नुकसान भी उसी ने पहुंचाया है।
अखिलेश के अनुसार, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिया गया सबसे बड़ा अधिकार वोट का अधिकार आज खतरे में है। उन्होंने आरोप लगाया कि अलग-अलग बहानों से लाखों लोगों को वोट देने के अधिकार से दूर करने की कोशिश की जा रही है। खासकर यूपी में जाति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति और वोट काटने की साजिशें चल रही हैं।
“बांग्लादेश के नाम पर साजिशें, सेक्युलरिज़्म का मतलब ही खत्म”
अखिलेश ने कहा कि पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के नाम पर राजनीति की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी न सेक्युलरिज्म समझती है, न समाजवाद की बात करती है।
उनका कहना था कि, उनकी सरकार में न सोशलिस्ट बचा है, न सेक्युलरिज़्म और SIR (समाजवाद, इंसाफ, रमजान/रिज़र्वेशन जैसे संदर्भ की ओर इशारा) के साथ उन्होंने लोकतंत्र को भी खतरे में डाल दिया है।
‘120 बहादुर’ देखने पहुंचे अखिलेश
अखिलेश यादव भारत-चीन युद्ध पर बनी फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने भी पहुंचे। इस फिल्म में फरहान अख्तर ने परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की भूमिका निभाई है।
अखिलेश का मल्टीप्लेक्स में मूवी देखने पहुंचना राजनीतिक चर्चा का विषय बन गया है। जानकारों का कहना है कि यह कदम सीधा अहीर समुदाय के वोट बैंक से जुड़ा है, क्योंकि फिल्म में इस समुदाय की बहादुरी और इतिहास को प्रमुखता से दिखाया गया है।
कुल मिलाकर, एक तरफ अखिलेश बीजेपी पर तीखे हमले कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके मूवी देखने को भी राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल, सुरक्षा एजेंसियों ने जांची इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमता
यह भी देखें: Shehzad Poonawalla On Akhilesh Yadav Statement: अखिलेश यादव के बयान पर शहजाद पूनावाला का पलटवार

