Delhi News: देशभर में पिछले कुछ समय से साइबर ठगी के मामलों में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन ठग लोगों की मेहनत की कमाई मिनटों में उड़ा ले जाते हैं और अरबों रुपये का नुकसान हो चुका है। ऐसे बढ़ते साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए दिल्ली पुलिस ने इस बार बेहद सख्त कदम उठाया है।
दिल्ली पुलिस ने बड़े पैमाने पर ऑपरेशन साइबर हॉक (HAWK) चलाया और इस कार्रवाई में 700 से भी ज़्यादा साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आइए जानते हैं इस ऑपरेशन के बारे में आसान भाषा में।
48 घंटे तक चला पुलिस का मेगा ऑपरेशन
इस ऑपरेशन को दिल्ली पुलिस की कई यूनिटों ने मिलकर अंजाम दिया। इसमें
• स्पेशल सेल की IFSO यूनिट,
• क्राइम ब्रांच,
• स्पेशल सेल, और
• दिल्ली के 15 जिलों की पुलिस
सब शामिल थीं। यह अभियान लगातार 48 घंटे, यानी पूरे दो दिन बिना रुके चलता रहा। इस दौरान अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापेमारी कर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया।
1,000 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल का पर्दाफाश
ऑपरेशन HAWK साइबर ठगों के लिए सचमुच मुसीबत साबित हुआ। गिरफ्तार किए गए अपराधी एक बड़े और संगठित साइबर नेटवर्क का हिस्सा पाए गए। जांच में पुलिस को करीब 1,000 करोड़ रुपये की मनी ट्रेल मिली है, जो दिखाती है कि यह नेटवर्क किस तरह बड़े पैमाने पर लोगों को ऑनलाइन ठगता था। इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल करके ठगों ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी और कई बैंक खातों, फर्जी मोबाइल नंबरों और डिजिटल वॉलेट्स के जरिए पैसे घुमाए जा रहे थे।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: शुरुआती रूझानों में NDA ने पार किया बहुमत का आंकड़ा!

