Bihar Election Result day: बिहार विधानसभा चुनाव के ताजे रुझानों में एनडीए भारी बढ़त बनाता दिख रहा है। नीतीश कुमार की जेडीयू, बीजेपी और चिराग पासवान की एलजेपी-आर मिलकर करीब 200 सीटों पर आगे चल रही हैं। अभी अंतिम नतीजों में थोड़ा समय है, लेकिन उससे पहले ही जेडीयू ने बड़ा ऐलान कर दिया उन्होंने नीतीश कुमार को दोबारा मुख्यमंत्री बनने का दावा कर दिया है।
दिलचस्प यह है कि जहां जेडीयू ने नीतीश का नाम आगे कर दिया, वहीं बीजेपी की ओर से अभी तक सीएम चेहरे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जबकि रुझानों में बीजेपी जेडीयू से बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है।
जेडीयू का ट्वीट और फिर डिलीट
जेडीयू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा “न भूतो न भविष्यति… नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री थे, हैं और रहेंगे।” इस ट्वीट के साथ जेडीयू ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि चाहे बीजेपी ज्यादा सीटें जीते, लेकिन सीएम तो नीतीश ही होंगे। हालांकि, थोड़ी देर बाद जेडीयू ने यह ट्वीट डिलीट भी कर दिया, लेकिन उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर खूब घूम रहा है।

क्या कहती रही है बीजेपी?
बीजेपी लगातार यह कहती आई है कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जा रहा है, लेकिन उन्होंने कभी साफ तौर पर यह नहीं कहा कि जीत के बाद सीएम नीतीश ही होंगे। बीजेपी हमेशा “विधायक दल की बैठक” का हवाला देती रही है यानी विधायक जो नेता चुनेंगे वही सीएम बनेगा। वहीं जेडीयू शुरू से कहती रही है कि एनडीए जीतेगा तो मुख्यमंत्री नीतीश ही होंगे, और अब उन्होंने इसे फिर दोहरा दिया।
रुझानों में बीजेपी आगे
इस बार जेडीयू और बीजेपी दोनों ने 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन शुरुआती नतीजों में बीजेपी लगभग 91 सीटों पर आगे है, जबकि जेडीयू करीब 82 सीटों पर। सीटों का यह अंतर बीजेपी को और मजबूत स्थिति में ला रहा है, जिसके कारण यह सवाल उठ रहा है। क्या बीजेपी ज्यादा सीटें जीत कर सीएम पद पर दावा कर सकती है? फिलहाल जेडीयू के ट्वीट पर बीजेपी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
राजनीतिक विश्लेषकों की राय
विशेषज्ञों का मानना है कि बीजेपी अभी भी नीतीश कुमार के साथ ही जाएगी, क्योंकि बिहार की राजनीति में फिलहाल उनके बराबर का कोई नेता बीजेपी के पास नहीं है।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: महुआ सीट पर मुकाबला तेज! तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका

