Bihar Election Result day: पटना में बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और शुरुआती रुझान साफ बता रहे हैं कि NDA भारी जीत की ओर बढ़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने इस लीड को जनता का भरोसा बताया है।
“जेल-बेल और जंगलराज को बिहार ने नकार ”
गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने इस बार साफ संदेश दिया है। वह जेल, बेल, भ्रष्टाचार और जंगलराज के दौर में वापस नहीं जाना चाहती। उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को चुनकर शांति, सुरक्षा और विकास पर भरोसा जताया है।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का गठबंधन है, जो जेल-बेल और भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं। दूसरी तरफ मोदी-नीतीश का नेतृत्व है। लोगों ने साफ-साफ विकास को चुना है।
“बुजुर्गों ने काले दिन देखे हैं, उन्होंने ही फैसला दिया”
उन्होंने कहा कि आज का युवा शायद पुराने जंगलराज वाले दिन नहीं देख पाया, लेकिन बुजुर्गों को वह समय अच्छी तरह याद है अपहरण, हत्या और अराजकता के दिन।
यह जीत उन बुजुर्गों की भी है जिन्होंने तय किया कि अब वो बिहार को फिर से उस अंधकार में नहीं जाने देंगे।
NDA की बंपर जीत, महागठबंधन हाशिये पर
गिरिराज सिंह ने दावा किया कि गिनती शुरू होते ही यह साफ हो गया कि NDA भारी बहुमत से लौट रहा है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक NDA 190 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए था, जबकि 243 सीटों की विधानसभा में महागठबंधन 50 तक भी नहीं पहुंच पाया।
सबसे बड़ी बात यह रही कि इस बार जदयू बीजेपी से आगे निकलती हुई सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है।
विपक्ष की रणनीति उलटी पड़ी
चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष लगातार नीतीश कुमार की उम्र, सेहत और भाषण भूलने के वीडियो वायरल कर रहा था। तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर नीतीश को रिटायरमेंट की ओर धकेलने की कोशिश की।
लेकिन 75 साल के नीतीश कुमार खुद मैदान में उतरे, गांव-गांव गए और जनता से सीधे बात की। नतीजा विपक्ष की सारी रणनीतियां बेअसर हो गईं और NDA की लहर और तेज हो गई।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: महुआ सीट पर मुकाबला तेज! तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका

