Delhi Blast News: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके ने पूरे देश को हिला दिया। इस हमले में कई लोगों की जान गई और कई घायल हुए। लेकिन इतनी बड़ी त्रासदी के बीच भी राजनीति और सोशल मीडिया पर बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही।
धमाके में घायल एक व्यक्ति से अस्पताल में मुलाकात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी वीडियो को एडिट कर एक विवाद खड़ा हो गया।
एडिटेड वीडियो पर रागिनी नायक का विवादित कमेंट
कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रागिनी नायक ने एक्स (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में पीएम मोदी घायल शख्स से बात करते दिख रहे हैं, लेकिन वीडियो को एडिट कर उसमें कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का एक चुटकुला जोड़ दिया गया था। इस एडिटेड वीडियो को पोस्ट करते हुए रागिनी नायक ने लिखा – हंस-हंसकर पेट में दर्द हो गया। इसके साथ उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी लगा दी। उनकी यह टिप्पणी तुरंत विवाद में बदल गई।
सोशल मीडिया पर आलोचना
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दीं। कई यूज़र्स ने इसे असंवेदनशील बताया। एक यूज़र ने लिखा रागिनी नायक जी, कॉमेडी करने का समय होता है। कोई व्यक्ति अस्पताल में गंभीर हालत में पड़ा है, प्रधानमंत्री उससे मिलने गए हैं और आप इसका मज़ाक बना रही हैं। कांग्रेस खुद कॉमेडी बन चुकी है। एक अन्य ने लिखा यही संवेदनशीलता है फिर कहते हैं कि हम सत्ता में क्यों नहीं आते। कई लोगों ने इसे राजनीति में गिरते स्तर का उदाहरण बताया।
हमला जिसमें 13 की मौत, 20 घायल
सोमवार को लाल किले के पास हुए इस धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 20 लोग घायल हुए। जांच में सामने आया है कि फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े कुछ डॉक्टरों के आतंकी मॉड्यूल ने इस विस्फोट को अंजाम दिया।
यह भी देखें: Bihar Election Result 2025: महुआ सीट पर मुकाबला तेज! तेज प्रताप यादव को बड़ा झटका

