Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल आने के बाद सूबे की सियासत में हलचल तेज़ हो गई है। एनडीए और भाजपा नेताओं ने इन नतीजों को अपनी जीत का संकेत बताया है, तो वहीं कांग्रेस और राजद नेताओं ने एग्जिट पोल को सिर्फ़ “अंदाज़ा” बताते हुए भरोसा जताया है कि असली नतीजे 14 नवंबर को महागठबंधन के पक्ष में आएंगे।
कांग्रेस ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
कांग्रेस सांसद तारीक अनवर ने कहा कि “एग्जिट पोल कभी सटीक नहीं होते, ये बस एक अनुमान होते हैं। असली फैसला तो जनता के मतों से ही तय होगा। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं एग्जिट पोल पर अभी कुछ नहीं कहूंगी। जब नतीजे आएंगे, तब बात करेंगे। बिहार की जनता ने इस बार सबक सिखाने का मन बना लिया है क्योंकि उसके मताधिकार के साथ छेड़छाड़ हुई है। मुझे पूरा भरोसा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी।
“एग्जिट पोल झूठे साबित होंगे”- राजद
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और इस बार भी होंगे। जनता ने एनडीए के खिलाफ वोट दिया है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए मतदान किया है। जो लोग एग्जिट पोल देखकर खुश हैं, वे रहें — सच्चाई परेशान हो सकती है, पराजित नहीं। 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी।
“जनता ने विकास पर मुहर लगाई”- BJP
भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, लंबी वोटिंग कतारें ही बता रही थीं कि एनडीए की सरकार बनने जा रही है। एग्जिट पोल भी यही दिखा रहे हैं। बिहार की जनता ने पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और विकास के नाम पर वोट किया है। राहुल गांधी पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने काफी तरक्की की है। जनता को भरोसा है कि राज्य का भविष्य इन्हीं के हाथों में सुरक्षित है। कांग्रेस और राजद की दोस्ती सिर्फ दिखावटी है।
पूर्व उपमुख्यमंत्री और कटिहार से भाजपा उम्मीदवार तारकिशोर प्रसाद ने कहा, एग्जिट पोल के नतीजे चौंकाने वाले नहीं हैं। 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर बदली है। जनता ने एनडीए के काम पर भरोसा जताया है, इस बार भी हम जीत का परचम लहराएंगे।
ये भी पढ़ें: Faridabad AK-47: फरीदाबाद में AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद, दो गिरफ्तार, एक फरार
ये भी देखें: Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में Gen Z पर राहुल गांधी का असर? प्रशांत किशोर ने खोली पोल!

