UP की Politics में आए दिन कुछ ना कुछ उथल-पुथल मची रहती है। अभी कल ही आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द हुई और इस पर सियासी तंज शुरू हो चुके हैं। सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा नेताओं पर फर्जी मुकदमे लगाती है और फिर सारे वकील सजा दिलाने के लिए पैरवी करते हैं।
वहीं सपा विधायक ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि 2024 में होने वाले चुनावों में केंद्र में गैर भाजपा की सरकार बनेगी और भाजपा के खिलाफ सारे दल मिलकर के केंद्र में सरकार बनाएंगे। सपा उसमें सबसे बड़ी पार्टी होगी और अखिलेश यादव देश के अगले नए प्रधानमंत्री होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को मुद्दों से भटकाने के लिए बयानबाजी करती रहती है। जनता महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है, भ्रष्टाचार चरम पर है, विकास कार्य ठप है, सिर्फ कागजों में विकास हो रहा जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहा।
सपा विधायक ने कहा कि भाजपा लगातार जनता को गुमराह करने में लगी हुई सीएम पहले भी तीन बार इन्वेस्टर समिट कर चुकें हैं लेकिन उसका कुछ भी फायदा नहीं हुआ, कोई इन्वेस्टमेंट नहीं हुआ और ना ही कोई जमीनी तौर पर विकास हुआ केवल भाजपा कागज पर ही विकास कर रही है। इस समिट से केवल अमीरों को तो फायदा मिल रहा है लेकिन आम आदमी अभी भी पिस रहा है। इन्वेस्टर समिट के पैसों से भाजपा के मंत्री विदेश घूम रहे थे। अरबों रूपये समिट में फूंक दिए गए लेकिन नतीजा बिल्कुल जीरो।
सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि 9 साल पहले अडानी की कुल संपत्ति 51 हजार करोड़ थी जो आज बढ़कर 22 लाख करोड़ हो गई कि कैसे हुआ, जहां पहले अडानी की गिनता नीचे हुआ करती थी तो आज अचानक वो एकदम से दूसरे पायदान पर कैसे पहुंच गए। भाजपा सरकार के के संरक्षण में अडानी को सारे काम मिल रहे। सारी सड़कें, टोल टैक्स अडानी के हैं। कई बार प्रधानमंत्री खुद अडानी को ठेका दिलाने के लिए विदेशों में गए हैं और अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए सारे नियम कानून तोड़कर फायदा पहुंचाने का काम किया है। सिर्फ दो पूंजीपतियों का लाभ हुआ है।
भाजपा जबसे सत्ता में आई तबसे जगहों के नाम में बदलाव करने में जुटी हुई और पब्लिक को मूर्ख बनाने में काम कर रही है। विकास, रोजगार महंगाई को लेकर भाजपा कुछ भी नहीं कर रही है। भाजपा ने अनावश्यक रूप से नाम बदलकर जनता के अरबों खरबों रुपये का दुरुपयोग करने का काम किया है।

