Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में बड़ी खबर सामने आ रही है। महागठबंधन (इंडिया अलायंस) के दलों के बीच चल रही नाराजगी अब खत्म होती नजर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी और कांग्रेस के बीच आखिरकार सहमति बन गई है और तेजस्वी यादव को बिहार में महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा तय कर लिया गया है। जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान भी किया जाएगा।
अब तय हो गया है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मैदान में उतरेगा। बताया जा रहा है कि आज ही सभी सहयोगी दल इस फैसले पर मुहर लगाएंगे। साथ ही महागठबंधन की तरफ से नया नारा भी तय किया गया है “चलो बिहार, बिहार बदलें”।

पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी
महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस पटना के मौर्या होटल में रखी गई है। इस कार्यक्रम में सभी सहयोगी दलों के नेता मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है। बाकी किसी नेता की फोटो नहीं है। पोस्टर पर सिर्फ आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई (एमएल) और आईआईपी जैसे सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह छपे हैं।
कांग्रेस और आरजेडी के बीच बनी बात
दरअसल, सीट बंटवारे को लेकर कुछ समय पहले महागठबंधन के भीतर मतभेद बढ़ गए थे। कांग्रेस समेत कई सहयोगी दलों को अपनी सीटों को लेकर आपत्ति थी। यहां तक कि कई सीटों पर इंडिया गठबंधन के ही दल आपस में भिड़ गए थे। इसी वजह से मुख्यमंत्री चेहरे पर भी सहमति नहीं बन पा रही थी।
बुधवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार चुनाव प्रभारी अशोक गहलोत ने पटना में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। इस बैठक के बाद गहलोत ने भरोसा जताया कि “इंडिया गठबंधन में सब कुछ ठीक है, और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।”
यही हुआ भी। कांग्रेस और आरजेडी के बीच बातचीत के बाद सभी सहयोगी दल एक राय पर आ गए और तय हुआ कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे।
विरोधी उम्मीदवार वापस ले सकते हैं नाम
संभावना जताई जा रही है कि आज होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में महागठबंधन के सभी दल यह भी घोषणा कर सकते हैं कि वे जिन सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा कर चुके थे, वहां अब अपने उम्मीदवार वापस लेंगे।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

