Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जब अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, तो ‘माउंटेन मैन’ दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी का नाम उसमें नहीं था। इसको लेकर उन्होंने खुलकर नाराजगी जताई है।
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें कांग्रेस से पूरी उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें टिकट देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि वो दिल्ली में चार दिन तक रुके, सारे जरूरी कागज़ जमा किए, लेकिन आखिर में उन्हें मौका नहीं मिला।
“लिस्ट में मेरा नाम नहीं था”- भागीरथ मांझी
भागीरथ मांझी ने कहा, “मैंने खुद राहुल गांधी से टिकट मांगा था। उन्होंने कहा था कि टिकट दिया जाएगा। मुझे पूरा भरोसा था, लेकिन जब लिस्ट आई, तो मेरा नाम नहीं था।”
उन्होंने आगे बताया कि राहुल गांधी उनके घर भी आए थे, साथ में बैठक की, खाना भी खाया। फिर पटना ले जाकर एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी खुद गया चले गए और मांझी को अपने घर लौटने को कहा।
कर दिया नजरअंदाज
भागीरथ मांझी ने यह भी बताया कि राहुल गांधी ने उनके लिए घर भी बनवाया और गया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें चाबी दी गई। उन्होंने कहा, “मैंने तब भी राहुल जी से टिकट को लेकर बात की थी, उन्होंने कहा था कि हां, मिलेगा।”
लेकिन अब जब टिकट नहीं मिला, तो भागीरथ मांझी काफी निराश हैं। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और कुछ नेताओं को खुश करने के लिए उन्हें मौका नहीं दिया गया।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भागीरथ मांझी अब किसी और पार्टी का रुख करेंगे?
उनके बयान से साफ है कि कांग्रेस के टिकट बंटवारे को लेकर अंदर ही अंदर कुछ नेताओं में नाराज़गी है। भागीरथ मांझी के साथ जो हुआ, उस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं कि वो आगे क्या राजनीतिक कदम उठाते हैं।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

