Moradabad News: दीपावली जैसे बड़े त्योहार से ठीक पहले मुरादाबाद प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। भोजपुर थाना क्षेत्र की घास मंडी में खाद्य एवं औषधि विभाग ने छापा मारकर एक गोडाउन से 3766 लीटर खुला सरसों का तेल जब्त किया है।
यह छापा साबरी ट्रेडर्स नाम की दुकान पर पड़ा, जिसे अनीश नाम का व्यक्ति चला रहा था। खास बात ये रही कि इतनी बड़ी मात्रा में तेल बेचने के बावजूद उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
जांच के लिए लखनऊ भेजे गए सैंपल
खुला सरसों का तेल बेचने पर पहले से ही रोक है, लेकिन इसके बावजूद यहां कई सालों से धड़ल्ले से अवैध कारोबार चल रहा था। अब जब इतने बड़े स्तर पर मिलावटी तेल पकड़ा गया है, तो खाद्य विभाग ने 19 सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिए हैं।
जैसे ही लैब से रिपोर्ट आएगी, उसी आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई होगी। जब्त किए गए तेल की कीमत लाखों में बताई जा रही है।
अधिकारियों ने क्या कहा?
इस कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे सहायक आयुक्त (खाद्य) राजवंश प्रकाश श्रीवास्तव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी यादव ने बताया कि ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं दी जाएगी। त्योहार के मौके पर जब लोग मिठाई, तेल और मसाले ज्यादा खरीदते हैं, तब मिलावटखोर ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। इसलिए अब इस तरह की छापेमारी और तेज की जाएगी।
मिलावटखोरों को चेतावनी
प्रशासन ने साफ तौर पर कहा कि यह कार्रवाई मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त संदेश है और उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य सामग्री दिलाने के लिए की जा रही है। दीपावली जैसे त्योहारों पर हर कोई चाहता है कि जो खाएं वो स्वस्थ और सुरक्षित हो – और यही मकसद इस अभियान का है।
इस तरह की सख्ती से न सिर्फ जनता में भरोसा बढ़ेगा, बल्कि मिलावट करने वालों को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा कि अब बचना आसान नहीं है।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

