Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच बीजेपी सांसद और मशहूर अभिनेता रवि किशन आज पटना पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ तौर पर कह दिया कि इस बार भी बिहार की सत्ता एनडीए के हाथ में ही रहेगी और नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
रवि किशन ने कहा, “यह चुनाव ऐतिहासिक जीत वाला होगा। हम लोग 170 सीटों से ज्यादा जीतेंगे। बिहार की जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ है। राज्य में विकास हो रहा है और लोग अब बदलाव नहीं, भरोसा चाहते हैं।”
जनता का मिजाज क्या कहता है?
जब उनसे पूछा गया कि जनता का मूड क्या है, तो रवि किशन ने कहा, “जनता विकास के साथ है, सुरक्षा चाहती है, और एक ऐसी व्यवस्था जो स्थिर हो। युवाओं को अपने भविष्य की चिंता है और हमारा वादा है कि रोजगार मिलेगा। लोग चाहते हैं कि जो कर सकता है, वही आए।“
तेजस्वी यादव के वादों पर तंज
तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर घर में एक सरकारी नौकरी देंगे, रवि किशन ने चुटकी लेते हुए कहा, “वे लोग सिर्फ बोलते हैं, हम लोग करते हैं। पीएम मोदी की बातों और कामों में फर्क नहीं होता, वो जो कहते हैं, करके दिखाते हैं। इसी वजह से आज दुनिया में उनका सम्मान है।”
उन्होंने आगे कहा, “मोदी जी जैसे नेता सदियों में एक बार आते हैं। वो संत हैं, फकीर हैं, उनकी सोच बहुत दूर की है। आज देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिल रहा है, करोड़ों को मकान मिला है, इलाज के लिए 5 लाख रुपये मिलते हैं। पटना एयरपोर्ट को देखिए, ऐसा लग रहा है जैसे लंदन में आ गए हों।”
नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री
सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए रवि किशन ने दो टूक कहा, “मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही हैं। पीएम मोदी, अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ पूरा एनडीए एकजुट है।”
इस तरह रवि किशन ने बिहार चुनाव 2025 को लेकर एनडीए की जीत का दावा करते हुए विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। अब देखना यह होगा कि जनता का मूड वाकई में एनडीए के साथ रहता है या इस बार कुछ नया देखने को मिलता है।
ये भी देखें : CM Yogi Diwali Gift 2025: दीपावली के मौके पर CM Yogi का जनता को बड़ा तोहफा
ये भी पढ़ें : Bihar Election 2025: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का बयान, कहा – ”बिहार चुनाव में NDA जीत की ओर! ”

