Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। सोमवार को PK (प्रशांत किशोर) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पार्टी समाज के हर वर्ग को बराबरी से प्रतिनिधित्व देने के वादे पर कायम है। उन्होंने कहा – “हम पहले ही कह चुके हैं कि समाज में जिसकी जितनी हिस्सेदारी है, राजनीति में भी उसे उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए।”
PK ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि बिहार में सबसे बड़ी जनसंख्या अतिपिछड़ा वर्ग की है, इसलिए अब तक घोषित 116 उम्मीदवारों में एक-तिहाई टिकट उन्हीं को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने इतनी बड़ी संख्या में अतिपिछड़ा समाज के लोगों को मौका दिया है।
दूसरी लिस्ट में 65 नाम शामिल
जनसुराज पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इससे पहले पहली लिस्ट में 51 नाम जारी किए गए थे। यानी अब तक कुल 116 उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने दूसरी लिस्ट के नामों की औपचारिक घोषणा की।
पहली लिस्ट में क्या था?
पहली लिस्ट में 51 उम्मीदवार थे – इनमें 7 सुरक्षित सीटों और 44 सामान्य सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे। जातीय समीकरण का ध्यान रखते हुए इनमें से:
- 17 उम्मीदवार अतिपिछड़ा वर्ग से थे (16 हिंदू और 1 मुस्लिम),
- 11 अन्य पिछड़ा वर्ग से,
- 9 सवर्ण (सामान्य वर्ग) से,
- 7 अल्पसंख्यक वर्ग से,
- और 1 अनुसूचित जनजाति से (वाल्मीकिनगर सीट से)।
क्या है जनसुराज का फॉर्मूला?
प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जनसुराज’ जातीय संतुलन और समाज के हर तबके को मौका देने की बात कर रही है। PK ने साफ कहा है कि वे सिर्फ बड़े चेहरों या जातियों के भरोसे राजनीति नहीं करना चाहते, बल्कि गांव और समाज से निकले लोगों को टिकट देना चाहते हैं।
जनसुराज का फोकस खासकर अतिपिछड़ा वर्ग और छोटे तबकों पर है, जो अक्सर बड़ी पार्टियों में नजरअंदाज किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: अक्तूबर में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज
ये भी देखें : Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर ये क्या कह गए Swami Avimukteshwarananda?