Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी हलचल तेज़ हो गई है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। खासकर महागठबंधन (Grand Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं।
इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने सीट शेयरिंग और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया है।
2024 वाला फॉर्मूला ही लागू होगा
मंडल ने कहा कि सहयोगी दल जरूरत से ज्यादा सीटें मांग रहे हैं, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में जो सीट शेयरिंग का फॉर्मूला था, उसी के आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी सीटों का बंटवारा होगा।
उन्होंने कहा,“हमने सहयोगी दलों को फॉर्मूला भेज दिया है, अब अगले 48 घंटे के अंदर सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।”
राजद उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कहा
मंडल ने साफ किया कि जिन सीटों पर किसी तरह का विवाद नहीं है, उन पर राजद ने अपने उम्मीदवारों को नामांकन के लिए कह दिया है।
उन्होंने कहा “इसमें कुछ भी गलत नहीं है। जब सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा होगी, तो संयुक्त उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की जाएगी। उसके बाद तेजस्वी यादव को महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाएगा।”
तेजस्वी ही होंगे सीएम चेहरा
तेजस्वी यादव को लेकर उन्होंने दो टूक कहा कि, “चेहरा तो तेजस्वी ही हैं, 2020 में भी वही थे। उस समय कांग्रेस को 70 सीटें दी गई थीं, जिसमें से 51 सीटें वह हार गई, इस वजह से हम सरकार नहीं बना पाए।”
मंडल ने सहयोगी दलों को यह भी नसीहत दी कि, “अपने जनाधार को देखकर ही सीट की डिमांड करें। ज़्यादा सीट मांगने से कुछ नहीं होगा।”
चिराग, मांझी और कुशवाहा के लिए महागठबंधन में नहीं है जगह
महागठबंधन में और दलों के जुड़ने की अटकलों को भी मंडल ने साफ तौर पर खारिज कर दिया। उन्होंने कहा “चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। हमारे पास तो एक-एक सीट पर कई उम्मीदवार हैं।”
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: अक्तूबर में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज
ये भी देखें : राजद नेता का NDA पर हमला, ‘NDA में घमासान, हमारे महागठबंधन में सब सेट!’