Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र में एक दलित नाबालिग किशोरी के साथ हुए गैंगरेप की घटना ने पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से सूबे में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने इस घटना को अति-दुखद और शर्मनाक करार देते हुए योगी सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है। वहीं, अन्य विपक्षी दलों ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
महिला सुरक्षा पर सवाल
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस घटना को लेकर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने लिखा, “राजधानी लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना अति-दुखद व शर्मनाक। यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में महिला उत्पीड़न के साथ-साथ दुष्कर्म व हत्या आदि की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सरकार द्वारा इसकी रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने की सख़्त जरूरत। महिला सम्मान तो दूर, महिलाओं की सुरक्षा पहले व अत्यन्त ज़रूरी।” मायावती के इस बयान ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था और प्रदेश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर सवालिया निशान लगा दिया है।
क्या है बंथरा गैंगरेप मामला?
जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 12 बजे बंथरा क्षेत्र की एक नाबालिग दलित छात्रा अपनी बहन से मिलने के लिए घर से निकली थी। उसके साथ उसका एक दोस्त भी था। रास्ते में कुछ युवकों ने उसके दोस्त को पीटकर भगा दिया और छात्रा को जबरन एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां नशे की हालत में आरोपियों विशाल गुप्ता, राजेंद्र कश्यप उर्फ बाबू, मेराज, ललित कश्यप और शिव कश्यप ने मिलकर किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। शाम करीब 5 बजे जब पीड़िता घर लौटी, तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
दो आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया। शनिवार रात को पुलिस ने मुठभेड़ में दो आरोपियों, ललित कश्यप और मेराज, को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान ललित के पैर में गोली लगी, जबकि मेराज को दूसरे थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया। तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है।
विपक्ष का हमला, योगी सरकार पर बढ़ा दबाव
मायावती के बयान के बाद विपक्षी दलों ने भी योगी सरकार पर हमला बोला है। विपक्ष का कहना है कि उत्तर प्रदेश में महिलाओं और दलितों के खिलाफ अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, और सरकार इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने में नाकाम साबित हो रही है। इस घटना ने एक बार फिर से सूबे में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: अक्तूबर में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज
ये भी देखें : राजद नेता का NDA पर हमला, ‘NDA में घमासान, हमारे महागठबंधन में सब सेट!’