MBBS Student Rape Case: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मेडिकल कॉलेज कैंपस में छात्रा से रेप की शर्मनाक वारदात सामने आई है। यह मामला दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज का है, जहाँ दूसरे वर्ष की MBBS छात्रा से कथित रूप से रेप किया गया। यह घटना पिछले साल हुए RG Kar मेडिकल कॉलेज केस की याद ताजा कर रही है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
छात्रा को खींचकर ले गया आरोपी
जानकारी के मुताबिक, पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के शौभापुर इलाके के इस निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह अपने क्लासमेट के साथ खाना खाने के लिए बाहर गई थी।
वापसी के दौरान रास्ते में 2-3 युवक उनके सामने आ गए। उनमें से एक ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि दूसरा आरोपी उसे जबरदस्ती सुनसान जगह पर घसीटकर ले गया और उसके साथ रेप किया। घटना के बाद सहपाठी ने घायल छात्रा को कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
दुर्गापुर पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्रा के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गैंगरेप की आशंका को भी जांच में शामिल किया गया है।
वहीं, पीड़िता के साथ मौजूद साथी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मेडिकल कॉलेज कैंपस में इस घटना के बाद छात्रों में भय और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है।
राष्ट्रीय महिला आयोग पहुंचेगा दुर्गापुर
घटना के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने की घोषणा की है।
अर्चना मजूमदार ने कहा – “राज्य में इस तरह के अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को सजा नहीं मिलती। यह न्याय प्रणाली और महिला सुरक्षा दोनों पर गंभीर सवाल है।”
स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक ने मांगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने इस निजी मेडिकल कॉलेज से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जांच पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
‘अगर सुरक्षा होती, तो बेटी इस हालत में नहीं होती’
पीड़िता के पिता ने कहा, “अगर कॉलेज और अस्पताल में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होती, तो मेरी बेटी के साथ यह घटना नहीं होती।” उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।
दूसरी ओर, मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने घटना के विरोध में मौन प्रदर्शन किया और प्रशासन से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
फिर RG Kar केस जैसी गलती?
इस वारदात ने 2024 में हुए RG Kar मेडिकल कॉलेज केस की याद ताजा कर दी है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी। अब एक बार फिर MBBS छात्रा के साथ रेप ने बंगाल में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिला सुरक्षा को लेकर उठे बड़े सवाल
दुर्गापुर की यह घटना न केवल एक छात्रा के सम्मान पर हमला है, बल्कि यह बंगाल की कानून व्यवस्था और कॉलेज परिसरों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है। सरकार और प्रशासन को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि हर छात्रा सुरक्षित महसूस करे, चाहे वह किसी भी राज्य या कॉलेज में क्यों न पढ़ रही हो।
ये भी पढ़ें : Ghaziabad News: अक्तूबर में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश, गाजियाबाद में बदला मौसम का मिजाज
ये भी देखें : राजद नेता का NDA पर हमला, ‘NDA में घमासान, हमारे महागठबंधन में सब सेट!’