समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बरेली में हुए बवाल और उसके बाद चल रही प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश ने सीधे बरेली के जिलाधिकारी (DM) अविनाश सिंह को निशाने पर लिया और कहा कि अगर उन्हें राजनीति का इतना ही शौक है, तो वे चुनाव लड़ लें।
अखिलेश ने साफ कहा कि बरेली में जो कुछ हुआ, वह प्रशासन और सरकार की साजिश थी, और सपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं।
“सरकार और प्रशासन ने मिलकर कराया बरेली में बवाल” -अखिलेश यादव
अखिलेश यादव का आरोप है कि बरेली में जो हिंसा और तनाव हुआ, वो कोई अचानक नहीं हुआ, बल्कि ये सब सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। उन्होंने कहा “जब पहले से पता था कि ज्ञापन देना है, तो फिर वहां ये सब क्यों हुआ? यह पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी और साजिश है।”
“हमें बरेली पहुंचने से रोकने की कोशिश की गई”
सपा प्रमुख ने कहा कि बरेली में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है, और सिर्फ समाजवादी पार्टी के लोगों के घरों पर बुलडोजर चलवाए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा “अब हालात ऐसे हो गए हैं कि देश के मुख्य न्यायाधीश को भी विदेश में जाकर बुलडोजर कार्रवाई पर बोलना पड़ रहा है।”
अखिलेश ने दावा किया कि सरकार ने उनकी बरेली यात्रा रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की। उन्होंने कहा “हमने कई बार बातचीत की, तब जाकर रास्ता निकला। सरकार नहीं चाहती थी कि हम बरेली और रामपुर तक पहुंचें।”
DM पर सीधा हमला
बरेली के डीएम अविनाश सिंह को आड़े हाथों लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा “ये वही अधिकारी हैं जो हर जिले में बीजेपी को राजनीतिक फायदा पहुंचा रहे हैं। अगर इन्हें राजनीति करनी है तो खुलेआम चुनाव लड़ें, डीएम की कुर्सी से राजनीति करना बंद करें।”
उन्होंने एक पुराना मामला उठाते हुए कहा कि अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा चुनाव में भी यही अफसर भाजपा को जितवाने में लगे थे। अब इनाम में इन्हें बरेली जैसे बड़े जिले का डीएम बना दिया गया।
“बरेली में बवाल करवाकर छुपाई कानपुर की घटना”
अखिलेश ने आरोप लगाया कि बरेली में जो कुछ हुआ, वो कानपुर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए किया गया। उन्होंने कहा “कानपुर में अखिलेश दुबे पर बुलडोजर क्यों नहीं चला? क्योंकि वहां बुलडोजर चलाया तो कई बड़े अफसर फंस जाएंगे। इसलिए सरकार ने बरेली में बवाल करवाया।”
“एक लेखपाल ने 100 करोड़ कमा लिया, फिर भी कार्रवाई नहीं!”
अखिलेश यादव ने यूपी के प्रशासन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा “बरेली में एक लेखपाल ने 100 करोड़ कमा लिए, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सोचिए, जब लेखपाल इतना कमा रहा है, तो ऊपर बैठे अफसर कितनी कमाई कर रहे होंगे?”
उन्होंने कहा कि ये सब बुलडोजर सिर्फ चुनिंदा लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा है, ताकि सरकार की नाकामियां और भ्रष्टाचार छुपाए जा सकें।
अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि बरेली की घटना साजिश थी, और इसमें प्रशासन की भूमिका संदिग्ध है। उनका आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके बदले की कार्रवाई की जा रही है, जबकि भ्रष्ट अधिकारियों और बीजेपी से जुड़े लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।
इस पूरे बयान से एक बात साफ है – बरेली में हुई घटना अब पूरी तरह सियासी रंग ले चुकी है, और आने वाले समय में ये मामला और भी तूल पकड़ सकता है।
ये भी पढ़ें : China J-20A Fighter Jet: चीन ने पेश किया नया फाइटर जेट J-20A – अमेरिका की बढ़ी टेंशन!
ये भी देखें : Bihar Election 2025: Bihar चुनाव की तारीखों पर ये क्या बोल गए RJD नेता Manoj Jha