Haryana News: हरियाणा पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। यह घटना चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित मकान नंबर-116 की है। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और CFSL टीम ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है।
चंडीगढ़ में मिली आईपीएस की लाश
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर वाई पूरन कुमार घर पर अपनी बेटी के साथ मौजूद थे। दोपहर के समय वे अपनी सर्विस रिवॉल्वर लेकर बेसमेंट में गए और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर बेटी जब बेसमेंट में पहुंची तो उसने पिता को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। बेटी के शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया में कर रहे थे सेवा
आईपीएस वाई पूरन कुमार वर्तमान में एडीजीपी पद पर कार्यरत थे और पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज सुनारिया, रोहतक में तैनात थे। वे 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।
IAS पत्नी अमनीत पी कुमार विदेश दौरे पर
वाई पूरन कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार इस समय जापान दौरे पर हैं। वे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। घटना के बाद उन्हें सूचना दे दी गई है। वहीं बेटी की हालत बेहद खराब बताई जा रही है, जो घटना की गवाह बनी।
आत्महत्या की वजह साफ नहीं
फिलहाल सुसाइड की असली वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इसे प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला मान रही है। सभी पहलुओं से जांच जारी है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या अधिकारी मानसिक दबाव में थे या किसी निजी विवाद की वजह से यह कदम उठाया।
विवादों से जुड़ा रहा आईपीएस का नाम
आईपीएस वाई पूरन कुमार का विवादों से भी पुराना नाता रहा है। कभी प्रमोशन को लेकर, तो कभी सरकारी गाड़ी न मिलने पर वे सुर्खियों में रहे। उन्होंने कई बार पुलिस विभाग में आवास को लेकर शिकायतें कीं और ‘एक अधिकारी, एक आवास नीति लागू करने की वकालत की थी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी संवेदना
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही परिवार को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें : China J-20A Fighter Jet: चीन ने पेश किया नया फाइटर जेट J-20A – अमेरिका की बढ़ी टेंशन!
ये भी देखें : Bihar Election 2025: Bihar चुनाव की तारीखों पर ये क्या बोल गए RJD नेता Manoj Jha