Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 17 वर्षीय छात्रा मुस्कान, जो कक्षा 12 में पढ़ती थी, को उसके पिता और नाबालिग भाई ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को शक है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। पिता ने पूछताछ में कबूल किया कि बेटी ने परिवार की इज़्ज़त खराब की थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया।
ऊपरी मंजिल पर दिया वारदात को अंजाम
यह घटना रविवार शाम अंबेहटा गांव, कांधला थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने बताया कि पिता जुल्फम और उसके 15 वर्षीय बेटे ने मुस्कान को घर की ऊपरी मंजिल पर ले जाकर गोली मारी। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हथियार बरामद, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पिता और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार (पिस्टल) भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (Bharatiya Nyaya Sanhita) की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पिता ने किया कबूलनामा
पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता जुल्फम ने साफ-साफ स्वीकार किया कि उसने बेटी की हत्या की है। उसका कहना था कि बेटी एक युवक से संबंध रखती थी, जिससे परिवार की इज़्ज़त धूमिल हो रही थी। यही वजह है कि उसने गुस्से में आकर यह कदम उठाया।
स्थानीय लोगों का बयान
गांव के लोगों का कहना है कि मुस्कान का एक स्थानीय लड़के से प्रेम संबंध था। परिवार को यह रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था। रविवार की शाम जब पिता ने उसे फोन पर बातचीत करते हुए पकड़ लिया तो मामला इतना बिगड़ गया कि यह हत्या हो गई।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।
बढ़ते ऑनर किलिंग के मामले चिंता का विषय
देशभर में ऑनर किलिंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। प्यार, विवाह या रिश्तों के नाम पर परिवारजन ही अपनी बेटियों या बहनों की हत्या कर देते हैं। यह मामला भी उसी मानसिकता को दर्शाता है जिसमें परिवार की इज्जत के नाम पर मासूम जान ले ली जाती है।
समाज के लिए बड़ा सबक
मुस्कान की हत्या ने समाज को एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है। सवाल यह उठता है कि क्या रिश्तों में संवाद और समझदारी की जगह हिंसा को जगह दी जानी चाहिए? कानून व्यवस्था ऐसे मामलों में सख्ती से निपटने का दावा करती है, लेकिन समाजिक मानसिकता में बदलाव भी बेहद जरूरी है।
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2025: एशिया कप में पाकिस्तान को हराकर भारत बना चैंपियन, पूरे देश में जश्न का माहौल!
ये भी देखें : India की जीत पर बोले BJP नेता, Rekha Gupta और Manoj Tiwari का बयान