Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला हमेशा से ही हाईवोल्टेज रहा है, लेकिन इस बार मैदान के बाहर की घटनाएं मैच से ज्यादा चर्चा में हैं। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले ही माहौल गर्म था, और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, विवाद भी उसी रफ्तार से बढ़ते गए।
आइए एक नज़र डालते हैं एशिया कप 2025 के अब तक के 7 सबसे बड़े विवादों पर, जिनकी चर्चा हर गली, हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और हर क्रिकेट फैन की जुबान पर है।
1. शेड्यूल पर ही उठ गया सवाल
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जवाब दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच एशिया कप के आयोजन पर भी सवाल उठने लगे। कहा गया कि भारत शायद टूर्नामेंट से हट जाए। बाद में साफ किया गया कि भारत, पाकिस्तान से सिर्फ मल्टी-नेशनल टूर्नामेंट्स में ही भिड़ेगा।
2. हाथ न मिलाना बना बड़ा मुद्दा
लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया, लेकिन मैच से ज्यादा चर्चा हुई जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान से टॉस और मैच के बाद हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। ये फैसला पहले से रेफरी को बताया गया था, लेकिन पाकिस्तान इसे अपमान समझ बैठा। बाद में सूर्यकुमार ने जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया, जिससे मामला और भड़क गया।
3. PCB की धमकी और रेफरी हटाने की मांग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की और धमकी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आगे के मैच नहीं खेलेंगे। ICC ने इस मांग को खारिज कर दिया, लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा।
4. प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार
भारत से नाराज़गी जताते हुए पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ होने वाले मैच से पहले की प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। PCB ने इसे रेफरी के खिलाफ विरोध का तरीका बताया।
5. वीडियो बना विवाद
पाकिस्तान ने मैच रेफरी के साथ एक मुलाकात का वीडियो चोरी-छिपे बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो को ऐसे दिखाया गया जैसे रेफरी ने भारत की गलती मानी हो। लेकिन ICC ने साफ कर दिया कि ये नियमों का उल्लंघन है और वीडियो भ्रामक है।
6. स्लेजिंग और आपत्तिजनक इशारे
सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान के हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों से स्लेजिंग की और कुछ अपशब्द भी कहे। साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक के बाद ‘गन सेलिब्रेशन’ किया, जबकि रऊफ ने दर्शकों को ‘6-0’ का इशारा दिखाया — जिसे पाकिस्तान के पुराने प्रोपेगेंडा से जोड़ा गया। ICC ने रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना भी लगाया।
7. फाइनल से पहले फोटो सेशन ड्रामा
हर बड़े मैच से पहले कप्तानों के साथ ट्रॉफी का फोटो सेशन होता है, लेकिन इस बार सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान कप्तान सलमान आगा के साथ फोटो खिंचवाने से इनकार कर दिया। इसे भी राजनीतिक स्टैंड माना जा रहा है।
क्या फाइनल भी रहेगा विवादों से घिरा?
आज रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में जब भारत-पाकिस्तान फाइनल की जंग शुरू होगी, तो फैंस की निगाहें सिर्फ रन और विकेट पर नहीं होंगी — बल्कि मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी, कप्तानों के बयानों और नए विवादों पर भी होंगी।
ये भी देखें : PM Modi Odisha Visit: PM मोदी ने झारसुगुड़ा में कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास