Asia Cup Final 2025: एशिया कप 2025 का महासंग्राम दुबई में होने जा रहा है, जहां भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। पाकिस्तान बदला लेने के इरादे से उतरेगा, जबकि अजेय भारत खिताब बचाने और पाकिस्तान को तीसरी बार हराने की तैयारी में है।
अब तक भारत का दबदबा
टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक हर टीम को ध्वस्त किया है। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराकर साफ संदेश दिया है कि वह खिताब का प्रबल दावेदार है।
अभिषेक शर्मा बने भारत की बल्लेबाजी की जान
भारत के ओपनर अभिषेक शर्मा पूरे टूर्नामेंट में चमके हैं। उन्होंने 6 पारियों में 309 रन बनाए और पावरप्ले में टीम को तेज शुरुआत दी। उनकी तूफानी बल्लेबाजी से कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म टीम पर असर नहीं डाल पाई।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जलवा
गेंदबाजी में कुलदीप यादव सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 विकेट लेकर विरोधियों के लिए सिरदर्द खड़ा किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने पावरप्ले में रन रोककर अहम भूमिका निभाई। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने बीच के ओवरों में विपक्ष को बांधे रखा।
भारत की जीत की तैयारी
भारत ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की, लेकिन इसने टीम की लापरवाही को दूर कर दिया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव का कहना है कि टीम का फोकस प्लान को सही ढंग से अमल में लाना और बिना डर खेले रहना है।
बदले की आग में पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम लगातार दो हार के बाद अब तीसरी बार हार से बचना चाहेगी। कप्तान सलमान आगा ने कहा कि उनकी टीम किसी भी विपक्षी को हराने में सक्षम है और भारत के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए तैयार है।
फाइनल में होगी जबरदस्त जंग
दुबई में होने वाले इस फाइनल में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। भारत जहां लगातार तीसरी जीत और खिताब पर नजर रखेगा, वहीं पाकिस्तान हर हाल में बदला लेना चाहेगा।
ये भी पढ़ें : Tej Pratap Yadav: बिहार की सियासत में नई एंट्री, तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’
ये भी देखें : Tej Pratap Yadav New Party: Tej Pratap का लालू से बगावत! नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ का ऐलान