IND vs BAN: एशिया कप 2025 में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सुपर-4 चरण में यह टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी खत्म हो गईं।
अभिषेक और गिल की दमदार शुरुआत
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए। ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। गिल 29 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन अभिषेक ने महज 37 गेंदों पर 75 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के जड़े।
युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा
अभिषेक ने केवल 25 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। यह उनका टी20 इंटरनेशनल में पांचवां 25 या उससे कम गेंदों पर अर्धशतक था। इस मामले में उन्होंने दिग्गज युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तेज अर्धशतक सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा के नाम हैं।
बांग्लादेश की पारी बिखरी
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम 127 रन पर सिमट गई। शुरुआती झटके के बाद सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने 51 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए। उनके अलावा सिर्फ परवेज हुसैन इमोन ही 21 रन बना पाए। बाकी सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
फिरकी में फंसे बांग्लादेशी बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और हार्दिक पांड्या ने भी अहम विकेट निकाले। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने 1 विकेट लेते हुए टी20 इंटरनेशनल में अपने 150 विकेट पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने।
भारत की जीत से बढ़ा उत्साह
टीम इंडिया ने सुपर-4 के दोनों मैच जीतकर सीधे फाइनल में जगह बनाई। अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर होंगी, जहां भारत का सामना पाकिस्तान या अफगानिस्तान से हो सकता है।
ये भी पढ़ें : Sudarshan Chakra: भारत का भविष्य का एयर डिफेंस सिस्टम, सैन्य अधिकारियों ने बताया ‘सभी प्रणालियों की जननी’ बनेगा सुदर्शन चक्र
ये भी देखें : Asaduddin Owaisi Bihar Visit: बिहार चुनाव में ओवैसी की एंट्री! सीमांचल की AIMIM प्रमुख का जलवा