Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर 45 में गुरुवार रात उस समय दहशत फैल गई जब बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलिंग कंपनी MNR बिल्डमार्क के ऑफिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। चश्मदीदों के अनुसार, बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
ऑफिस और लग्जरी गाड़ियों पर मिले गोलियों के निशान
फायरिंग की सूचना मिलते ही थाना पुलिस, क्राइम टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान ऑफिस के शीशों पर और अंदर खड़ी लग्जरी कारों — BMW और Jaguar — पर गोलियों के कई निशान मिले। घटना के बाद से ऑफिस से जुड़े बिल्डर और स्टाफ ने चुप्पी साध रखी है।
प्रॉपर्टी कारोबारियों को बनाया निशाना
सेक्टर 45 में स्थित MNR बिल्डमार्क कंपनी का ऑफिस दिल्ली-एनसीआर के कई नामी गिरामी बिल्डरों से जुड़ा हुआ है। यहां करीब 11 बिल्डर एक साथ मिलकर प्रोजेक्ट्स की खरीद-बिक्री का काम करते हैं। शुरुआती जांच में यह मामला रंगदारी (extortion) से जुड़ा हुआ लग रहा है और संदेह जताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टरों का हाथ हो सकता है।
गुरुग्राम में बढ़ती गैंगस्टर वारदातें
गुरुग्राम में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बड़े मामलों में गैंगस्टरों का नाम सामने आ चुका है। हाल ही में गायक राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उनके करीबी रोहित शौकीन की हत्या ने पुलिस को चौंका दिया था। वहीं पिछले महीने यूट्यूबर एलविश यादव के घर पर भी करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। इन मामलों में विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ, दीपक नांदल और सुनील सरधानिया के नाम सामने आए थे।
सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी का दावा
गुरुवार रात की इस घटना के बाद चर्चा है कि गैंगस्टर दीपक नांदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। हालांकि पुलिस ने अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। फिलहाल जांच टीमें मामले की तहकीकात कर रही हैं और इलाके की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
लगातार हो रही गैंगस्टर वारदातों ने साइबर सिटी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गुरुग्राम पुलिस पर दबाव है कि इन घटनाओं पर तुरंत काबू पाया जाए और बदमाशों को गिरफ्तार किया जाए। फिलहाल, पुलिस इस वारदात को गैंगस्टर नेटवर्क और रंगदारी से जोड़कर जांच आगे बढ़ा रही है।
ये भी पढ़ें : साहित्य, पत्रकारिता और कला के क्षेत्र में 21 लाख का राष्ट्रीय सम्मान, नई पहल का शुभारंभ
ये भी देखें : Bihar Election: गिरिराज सिंह का वार, निशाना पर राहुल गांधी