Delhi Encounter News: दिल्ली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी गुड्डू को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। देर रात हुई मुठभेड़ में गुड्डू घायल हो गया, जिसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी शालीमार बाग रेप केस से जुड़ी है, जिसमें गुड्डू लंबे समय से फरार था।
शालीमार बाग रेप केस का मुख्य आरोपी
गुड्डू दिल्ली पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। उस पर बलात्कार, हत्या की कोशिश और लूट (Rape, Attempt to Murder, Loot) जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि वह अगस्त 2025 में दर्ज हुए शालीमार बाग रेप केस में वांटेड था और जमानत पर बाहर रहते हुए अपराध करता रहा।
पुलिस को मिली गुप्त सूचना
नॉर्थ वेस्ट स्पेशल स्टाफ को जानकारी मिली कि गुड्डू इलाके में सक्रिय है। इसके बाद इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह और एसीपी रंजीत ढाका के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस ने मुनक नहर, एयू ब्लॉक के पास जाल बिछाया और देर रात करीब 1:00 बजे गुड्डू को पकड़ने की योजना बनाई।
फायरिंग के साथ हुई मुठभेड़
जब पुलिस ने गुड्डू को सरेंडर करने के लिए कहा, तो उसने भागने की कोशिश की और टीम पर फायरिंग कर दी। उसकी गोली हेड कांस्टेबल नरसी राम की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जिससे वे बाल-बाल बच गए। पुलिस ने चेतावनी शॉट फायर किया, लेकिन गुड्डू फिर भी अपनी पिस्तौल लोड करने लगा।
पैर में गोली लगने से दबोचा गया गुड्डू
इसके बाद हेड कांस्टेबल सत्य नरेंद्र ने आत्मरक्षा में फायर किया। गोली गुड्डू के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। घायल अवस्था में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और तुरंत बाबू जगजीवन राम मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया।
कबूला जुर्म, कई आपराधिक मामलों में शामिल
शुरुआती पूछताछ में गुड्डू ने शालीमार बाग रेप केस में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली है। उसने यह भी माना कि वह अन्य आपराधिक गतिविधियों में भी शामिल रहा है। पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्तौल, एक खाली कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
दिल्ली पुलिस की बड़ी सफलता
दिल्ली पुलिस ने कहा कि गुड्डू जैसे अपराधियों की गिरफ्तारी से राजधानी में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। फिलहाल उसके अन्य गैंग कनेक्शन और आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Chamoli Cloudburst 2025: उत्तराखंड के चमोली में फिर बरपा कुदरत का कहर, 10 लोग लापता, बचाव अभियान तेज
ये भी देखें : CM रेखा गुप्ता ने साझा किए भाव, 72 देशों के प्रतिनिधियों ने मां के नाम किया पेड़