Amroha News: नगर पालिका परिषद अमरोहा द्वारा शहर में अवैध रूप से लगे होर्डिंग्स, बैनरों और अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया गया। गुरुवार को पालिका टीम ने यातायात पुलिस के साथ मिलकर बिजनौर रोड स्थित अटल चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया और बड़ी संख्या में अवैध बैनर, होर्डिंग्स जब्त किए गए।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) डॉ. बृजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स के निर्देश पर चलाया गया। शहर में कई स्थानों पर बिना अनुमति और बिना विज्ञापन शुल्क जमा किए गए होर्डिंग्स एवं बैनर लगे हुए थे, जिन्हें पालिका टीम ने हटवा कर जब्त कर लिया है।
डॉ. कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति या फर्म बिना नगर पालिका की अनुमति और विज्ञापन शुल्क के शहर में विज्ञापन सामग्री प्रदर्शित कर रहे हैं, वे तत्काल शुल्क जमा कर पालिका द्वारा निर्धारित स्थलों पर ही विज्ञापन लगाएं। यदि कोई व्यक्ति दोबारा बिना अनुमति विज्ञापन सामग्री लगाता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अभियान के तहत महात्मा गांधी की प्रतिमा से जोया रोड की ओर अभियान चलाया गया, जहां से बड़ी संख्या में अवैध होर्डिंग्स, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री हटाई गई। इसके बाद टीपी नगर चौराहा से अटल चौक तक मुख्य मार्ग पर चल रहे अस्थाई अतिक्रमण को भी हटाया गया। इस दौरान सड़क पर रखे सामान को जब्त किया गया और दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण किया गया तो रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर पालिका का यह अभियान शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़