Baghpat News: बागपत जिले के सुल्तानपुर हटाना गांव में फूड पॉइज़निंग का मामला सामने आया है, जिसमें एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे बीमार हो गए हैं। बीमार बच्चों को मेरठ और बड़ौत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रशासन और पुलिस की टीमें मामले की जांच कर रही हैं और मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना शुक्रवार शाम की है। जानकारी के अनुसार, बड़ौत तहसील क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर हटाना निवासी राहुल कुमार के परिवार ने एक किराना दुकान से दूध का पैकेट खरीदा था। दूध पीने के कुछ समय बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी, उन्हें पेट में तेज दर्द और उल्टियां शुरू हो गईं।
बीमार बच्चों में से दो को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक को बागपत के निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। दुर्भाग्यवश, दो वर्षीय बच्ची दीपांशी की हालत गंभीर होने के कारण उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके।
बताया जा रहा है कि यह दूध एक प्रसिद्ध ब्रांड “मधुसूदन” का था, जिससे जुड़ा यह मामला अब गंभीर रूप लेता जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है और दूध के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
फिलहाल, राधे, गोरी और प्रियांशी नामक बच्चों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। प्रशासन ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है ताकि दूध में मिलावट या अन्य लापरवाही के पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़