UP News: उत्तर प्रदेश की धार्मिक दुनिया में उस समय हलचल मच गई जब कानपुर के करौली सरकार (बाबा) ने मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज पर तीखा हमला बोला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए करौली सरकार ने अनिरुद्धाचार्य पर न केवल पाखंड फैलाने के आरोप लगाए, बल्कि उन्हें “डिज़ाइनर बाबा” कहकर भी तंज कसा।
वीडियो में करौली सरकार ने कहा, “तुमने अक्षम्य अपराध किया है, होश में रहो।” उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को “डिज़ाइनर बाबा” बताते हुए कहा कि वह औरतों की तरह मंच पर उछल-कूद करते हैं, जिससे सनातन धर्म की गरिमा को ठेस पहुंचती है।
महिला के आरोप पर भड़के करौली सरकार
दरअसल, वृंदावन में अनिरुद्धाचार्य के दरबार में एक महिला ने करौली सरकार पर ठगी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद यह विवाद शुरू हुआ। करौली सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अनिरुद्धाचार्य अपने दरबार में महिलाओं को खड़ा करके उन पर लांछन लगवा रहे हैं, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या उन्हें इस पर लज्जा नहीं आती?
“तुमने पैसे लिए, लेकिन कथा नहीं की”- करौली सरकार
करौली सरकार ने यह भी दावा किया कि उनके पास कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने आरोप लगाया है कि अनिरुद्धाचार्य ने उनसे कथा के नाम पर पैसे लिए लेकिन कथा नहीं की। उन्होंने कहा “तुम्हारी कथा से एक भी व्यक्ति ठीक नहीं हुआ, जबकि हमने 8 लाख लोगों का इलाज कर ठीक किया है।”
उन्होंने आगे दावा किया कि उनका दरबार एक ही दिन में 400 असाध्य रोगों का इलाज करता है और यदि कोई संतुष्ट नहीं होता तो उन्हें पैसे तक लौटा दिए जाते हैं।
“तुम भिक्षा मांग कर आश्रम चला रहे हो”
करौली सरकार ने अनिरुद्धाचार्य पर आरोप लगाया कि वे भिक्षा मांग कर आश्रम चला रहे हैं और उसे डोनेशन का नाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके आश्रम में इलाज और समाधान होता है, जबकि अनिरुद्धाचार्य के दरबार में सिर्फ दिखावा है।
अपने इलाज के दावों को लेकर करौली सरकार ने चुनौती दी कि अगर अनिरुद्धाचार्य के घर में कोई बीमार है तो उन्हें उनके पास भेजें, और देखें कि इलाज होता है या नहीं। साथ ही उन्होंने मीडिया को आमंत्रित किया कि वे उनके आश्रम में आएं और लाइव कवरेज करें, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
ये भी पढे़ं :-China Tianjin SCO: “हाथ मिलते हैं और नया युग बनता है, Modi‑Xi‑Putin की तियानजिन संगम वाद
ये भी देखें:- Ganesh Chaturthi 2025: पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम, लालबागचा राजा के लिए भक्तों की भारी भीड़