Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कांवड़ियों के एक समूह पर ड्यूटी के लिए जा रहे एक सीआरपीएफ जवान की पिटाई करने का गंभीर आरोप लगा है। यह घटना मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर हुई, जहां जवान ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने आया था। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान मणिपुर में ड्यूटी के लिए रवाना होने वाला था। वह ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। उसी समय वहां मौजूद कुछ कांवड़ियों से किसी बात को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
कांवड़ियों ने जवान को स्टेशन के फर्श पर लिटाकर लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान जवान का बेटा बीच-बचाव की कोशिश करता रहा, लेकिन हमलावर कांवड़िए नहीं रुके। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है।
अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया
इस घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो साझा करते हुए लिखा, इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए। दोषियों के चेहरों की पहचान कर तुरंत कार्रवाई हो। सुरक्षा बलों के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है।”
अखिलेश यादव की इस टिप्पणी के बाद मामला और अधिक तूल पकड़ता जा रहा है और लोगों की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
अब तक क्या हुई कार्रवाई?
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कार्रवाई करते हुए सात कांवड़ियों को हिरासत में लिया है। इनमें से चार नाबालिग बताए जा रहे हैं, जबकि तीन वयस्कों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर मिर्जापुर आरपीएफ प्रभारी जमन सिंह तोमर ने जानकारी दी कि “CRPF जवान मणिपुर ड्यूटी के लिए ब्रह्मपुत्र पकड़ने आए थे। स्टेशन पर उनकी लाल वस्त्रधारी कुछ लोगों से कहासुनी हो गई, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।”
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जुलाई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले 3 दिन का हाल
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी