Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियों की नींद उस समय उड़ गई जब शुक्रवार सुबह एक साथ 20 से ज्यादा स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले। इनमें कई नामी शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं, जिनमें रिचमंड ग्लोबल स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, हिंदू कॉलेज, आईपी कॉलेज फॉर विमेन और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स जैसे प्रतिष्ठानों का नाम सामने आया है।
रिचमंड ग्लोबल स्कूल बना पहला टारगेट
पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को शुक्रवार तड़के 4:55 बजे बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, श्वान टीम, दमकल विभाग और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। स्कूल के हर कोने की गहन तलाशी ली जा रही है। तलाशी के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
सेंट जेवियर्स और SRCC को भी मिली धमकी
इस बार सिर्फ स्कूल ही नहीं बल्कि राजधानी के प्रमुख कॉलेज भी इस धमकी की चपेट में आए हैं। सेंट जेवियर्स स्कूल, हिंदू कॉलेज, आईपी कॉलेज फॉर विमेन और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी धमकी भरे ईमेल मिले हैं। सभी परिसरों को तत्काल खाली कराकर जांच शुरू की गई है।
लगातार तीसरे दिन मिली बम की धमकी
पिछले तीन दिनों में दिल्ली में यह तीसरा मौका है जब एक साथ कई स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज का वसंत वैली स्कूल, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल स्कूल, और लोदी एस्टेट के सरदार पटेल विद्यालय को भी इसी तरह के ईमेल मिल चुके हैं।
बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और सभी धमकियों की जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल इन धमकियों को फर्जी मानते हुए ईमेल के स्त्रोतों का पता लगाने में जुटी है।
धमकियों का पैटर्न एक जैसा
इन सभी धमकी भरे ईमेल में लगभग एक जैसा पैटर्न देखा गया है। शुरुआती जांच में स्पष्ट हुआ है कि ईमेल विदेशी सर्वर के जरिए भेजे गए हैं, जिससे साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स को भी जांच में जोड़ा गया है।
इस घटनाक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। अभिभावक जहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, वहीं कुछ लोग इसे समाज में डर का माहौल फैलाने की कोशिश बता रहे हैं।
स्कूल प्रशासन ने भेजा अलर्ट
सरदार पटेल विद्यालय और सेंट थॉमस स्कूल सहित कई स्कूलों ने अभिभावकों को ईमेल भेजकर सूचित किया है कि सुरक्षा कारणों से स्कूल बंद रहेगा। यह कदम दिल्ली पुलिस की सलाह पर उठाया गया है।
बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि
दिल्ली में इस तरह की धमकियों से अफरा-तफरी का माहौल है, लेकिन पुलिस का कहना है कि अब तक किसी भी स्कूल या कॉलेज में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है। लोगों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांत रहें। जांच एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही हैं और दोषियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जुलाई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले 3 दिन का हाल
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी