Haridwar Murder Case: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। वजह थी – तीसरी शादी की ख्वाहिश। आरोपी महिला पांच बच्चों की मां है और प्रेमी के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी। लेकिन बीच में उसका पति प्रदीप बाधा बन रहा था, जिसे उसने रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा।
दूसरी शादी के बाद बना तीसरा रिश्ता
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र निवासी रीना (36) ने करीब 10 साल पहले ई-रिक्शा चालक प्रदीप (48) से शादी की थी। यह रीना की दूसरी शादी थी। उसके पहले पति की मौत बीमारी के चलते हो गई थी। प्रदीप और रीना के बीच सबकुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन कुछ समय बाद रीना का गांव के ही युवक सलेक से प्रेम संबंध बन गया।
रीना और सलेक का प्रेम-प्रसंग धीरे-धीरे गहराता गया और दोनों ने शादी की योजना बना ली। इस बीच पति प्रदीप उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा बन गया। फिर दोनों ने मिलकर प्रदीप को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा।
फोन रिकॉर्ड ने खोली साजिश की परतें
14 जुलाई को प्रदीप की लाश उसके घर के पास बगीचे में पाई गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक के भतीजे मांगेराम ने तहरीर देते हुए शक की सुई रीना पर घुमाई। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने तत्काल हत्या की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए।
जांच के दौरान पुलिस ने रीना और सलेक के मोबाइल फोन कॉल डिटेल्स खंगाले। कॉल रिकॉर्ड्स और लोकेशन डिटेल्स ने दोनों को एक-दूसरे के लगातार संपर्क में पाया गया, जिससे शक और गहराया।
प्रेमी ने दबाया गला, पत्नी ने दिया साथ
पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि घटना के बाद से सलेक फरार था और उसका मोबाइल बंद था। उसे लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने सारा राज उगल दिया।
सलेक ने बताया कि उसने और रीना ने मिलकर प्रदीप की गला दबाकर हत्या की। हत्या के बाद शव को नजदीकी बगीचे में फेंक दिया गया ताकि शक न हो। उसके बयान पर पुलिस ने रीना को भी गिरफ्तार किया। पूछताछ में रीना ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई, दोनों आरोपी जेल भेजे गए
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की आगे भी तहकीकात की जा रही है ताकि किसी और की भूमिका हो तो उसे भी सामने लाया जा सके।
प्रेम में अंधी हुई महिला ने की हैवानियत
यह घटना बताती है कि कैसे गलत संबंध और स्वार्थ इंसान को अपराध के रास्ते पर ले जाते हैं। रीना तीसरी बार शादी करने के लिए पति की हत्या तक कर बैठी। पांच बच्चों की मां होकर भी उसने अपने कर्तव्यों को भूलकर जीवन का ऐसा निर्णय लिया जो अब उसे सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है।
ये भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का अलर्ट जुलाई में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड, जानें अगले 3 दिन का हाल
ये भी देखें : Prashant Kishor On PM Modi: PM मोदी के बिहार दौरे पर जन सूरज के प्रशांत किशोर ने सुनाई खरी-खरी